National

former pm rajiv gandhi decision to lay foundation stone of ram temple was wrong said congress leader mani shankar aiyar | ‘अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास गलत था, राजीव गांधी ने पाप…’ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का बयान, जाने और क्या कहा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 24, 2023 05:04:55 pm

ManiShankar Aiyar On Ram Mandir Inaugration: लोकसभा चुनाव से पहेल कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर कहा सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने कहा- “राजीव गांधी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कराना पाप था और यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी।”

'अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास गलत था, राजीव गांधी ने पाप...' कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का बयान, जाने और क्या कहा

‘अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास गलत था, राजीव गांधी ने पाप…’ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का बयान, जाने और क्या कहा

ManiShankar Aiyar On Rajiv Gandhi and Narasimha Rao: कई मौकों पर अपने बयान से पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कुछ ऐसा बयान दे दिया है जो पार्टी के लिए फिर से वही स्थिति पैदा कर सकता है। जी हां, उन्होंने दावा किया है कि ‘अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कराना राजीव गांधी को सबसे बड़ी गलती थी। अयोध्या में उनका शिलान्यास कराना पाप था। मैंने राजीव को खुद कहा कि उनको अपने फैसले स्वयं लेने चाहिए थे। लेकिन अंत में तो प्रधानमंत्री का फैसला होता है।’ अय्यर ने आगे कहा इसी शिलान्यास के चलते कांग्रेस चुनाव हारी और BJP को लोगों का समर्थन मिलना शुरू हो गया। वक्त बीतने के साथ ये समर्थन इतना ज्यादा बढ़ गया कि बाद में हम बीजेपी को रोक नहीं पाए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj