Former registry camps will be organized at various places in Karauli district from 24 February to 1 March

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 08:17 IST
Former registry camp : करौली जिले के किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कैंप से जुड़ी एक काम की खबर है. भू-प्रबंध आयुक्त, जयपुर के निर्देशानुसार करौली जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित कि…और पढ़ें
जिले में 24 फरवरी से 1 मार्च तक यहां आयोजित होंगे फार्मर रजिस्ट्री कैंप
करौली जिले के किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कैंप से जुड़ी एक काम की खबर है. भू-प्रबंध आयुक्त, जयपुर के निर्देशानुसार करौली जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित किया गया है. अब यह शिविर 24 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक तहसीलवार आयोजित किए जाएंगे.
उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीना ने बताया कि हर तहसील में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में यह शिविर आयोजित होंगे, जहां किसान अपनी भूमि रजिस्ट्रेशन से जुड़े कार्य आसानी से पूरे करवा सकेंगे.
शिविर का तहसीलवार कार्यक्रम24 से 26 फरवरी:
तहसील : ग्राम पंचायतहिण्डौन – बझेड़ा, खेड़ा, घोंसला
सुरौठ – भुकरावली, हुक्मीखेड़ा, शेरपुर
श्रीमहावीरजी – दालानपुर, पटोंदा, इरनिया
सपोटरा – डाबरा, नारौली, डिकोली कलां
मंडरायल – गुरदह, धौरेटा, चंदेलीपुरा
मासलपुर – कंचनपुर, खूडा, फतेहपुर
नादौती – बाड़ा, राजाहेड़ा, पाल
टोडाभीम – गोरड़ा, भीमपुर, बौल
करौली – जहांगीरपुर, बीजलपुर, कोटा मामचारी
27 फरवरी से 1 मार्च:तहसील : ग्राम पंचायतहिण्डौन – क्यारदा खुर्द, महमदपुर, महूखास
सुरौठ – विजयपुरा, खीप का पुरा, सोमला रात्रा
श्रीमहावीरजी – अलीपुरा, अकबरपुर, बरगमां
सपोटरा – औडच, जीरोता, जोडली
मंडरायल – औंड, भॉकरी, लांगरा
मासलपुर – पिपरानी, लेदोरकलां, सीलोती
नादौती – चिरवंडा, गढ़मोरा, रायसना
टोडाभीम – अजीजपुर, मान्नौज, नांगलमांडल
करौली – तुलसीपुरा, मांची, अतेवा
किसानों को इस शिविर का लाभ उठाने के लिए तय तारीख पर अपनी संबंधित ग्राम पंचायत में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 08:17 IST
homerajasthan
करौली जिले में 24 फरवरी से 1 मार्च तक जगहों पर आयोजित होंगे फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप,