Rajasthan

Former registry camps will be organized at various places in Karauli district from 24 February to 1 March

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 22, 2025, 08:17 IST

Former registry camp : करौली जिले के किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कैंप से जुड़ी एक काम की खबर है. भू-प्रबंध आयुक्त, जयपुर के निर्देशानुसार करौली जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित कि…और पढ़ेंकरौली जिले में 24 फरवरी से 1 मार्च तक जगहों पर आयोजित होंगे फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप,

 जिले में 24 फरवरी से 1 मार्च तक यहां आयोजित होंगे फार्मर रजिस्ट्री कैंप 

करौली जिले के किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कैंप से जुड़ी एक काम की खबर है. भू-प्रबंध आयुक्त, जयपुर के निर्देशानुसार करौली जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित किया गया है. अब यह शिविर 24 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक तहसीलवार आयोजित किए जाएंगे.

उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीना ने बताया कि हर तहसील में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में यह शिविर आयोजित होंगे, जहां किसान अपनी भूमि रजिस्ट्रेशन से जुड़े कार्य आसानी से पूरे करवा सकेंगे.

शिविर का तहसीलवार कार्यक्रम24 से 26 फरवरी:

तहसील : ग्राम पंचायतहिण्डौन – बझेड़ा, खेड़ा, घोंसला

सुरौठ – भुकरावली, हुक्मीखेड़ा, शेरपुर

श्रीमहावीरजी – दालानपुर, पटोंदा, इरनिया

सपोटरा – डाबरा, नारौली, डिकोली कलां

मंडरायल – गुरदह, धौरेटा, चंदेलीपुरा

मासलपुर – कंचनपुर, खूडा, फतेहपुर

नादौती – बाड़ा, राजाहेड़ा, पाल

टोडाभीम – गोरड़ा, भीमपुर, बौल

करौली – जहांगीरपुर, बीजलपुर, कोटा मामचारी

27 फरवरी से 1 मार्च:तहसील : ग्राम पंचायतहिण्डौन – क्यारदा खुर्द, महमदपुर, महूखास

सुरौठ – विजयपुरा, खीप का पुरा, सोमला रात्रा

श्रीमहावीरजी – अलीपुरा, अकबरपुर, बरगमां

सपोटरा – औडच, जीरोता, जोडली

मंडरायल – औंड, भॉकरी, लांगरा

मासलपुर – पिपरानी, लेदोरकलां, सीलोती

नादौती – चिरवंडा, गढ़मोरा, रायसना

टोडाभीम – अजीजपुर, मान्नौज, नांगलमांडल

करौली – तुलसीपुरा, मांची, अतेवा

किसानों को इस शिविर का लाभ उठाने के लिए तय तारीख पर अपनी संबंधित ग्राम पंचायत में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा.


Location :

Karauli,Rajasthan

First Published :

February 22, 2025, 08:17 IST

homerajasthan

करौली जिले में 24 फरवरी से 1 मार्च तक जगहों पर आयोजित होंगे फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप,

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj