चेन्नई में ज़ेरॉक्स दुकान चलाते पूर्व तमिल एक्टर मास्टर प्रभाकर

Last Updated:November 26, 2025, 11:49 IST
तमिल सिनेमा में बचपन से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाला एक नाम, जिसने एमजीआर, शिवाजी और जयललिता जैसे दिग्गजों के साथ काम किया. 150 से ज्यादा फिल्मों में नजर आने के बाद भी किस्मत ने ऐसी करवट ली कि लाइमलाइट से दूर होकर आज वही एक्टर चेन्नई में एक फोटो कॉपी की दुकान चला रहा है.
नई दिल्ली. कभी स्क्रीन पर चमकने वाला यह चेहरा अब अपनी गुज़र-बसर के लिए ज़ेरॉक्स मशीन के पीछे खड़ा दिखाई देता है. आखिर कौन है ये एक्टर जिसकी कहानी सुनकर हर कोई हैरान है?

तमिल सिनेमा के उस एक्टर का नाम है,मास्टर प्रभाकर. एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बचपन से फिल्मों में काम किया. एमजीआर, शिवाजी गणेशन और जयललिता जैसे दिग्गज सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की.

अपने करियर में उन्होंने कई भाषाओं में 150 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया और आज वह चेन्नई में एक ज़ेरॉक्स की दुकान चलाते हैं. यह नाम है मास्टर प्रभाकर का.
Add as Preferred Source on Google

मास्टर प्रभाकर का जन्म 1957 में मदुरै में हुआ था. उनके पिता फोटो स्टूडियो और प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे. घर में कुल छह भाई-बहन थे और प्रभाकर सबसे बड़े थे. उनकी बहन सुमति भी बचपन में फिल्मों में नजर आती थीं और कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं. उन्होंने के. बालाचंदर की ‘इरु गोटुकल’ और रजनीकांत की ‘नान सिगप्पु मनिथन’ जैसी फिल्मों में काम किया.

मास्टर प्रभाकर अपने परिवार में सबसे पहले थे जिन्होंने फिल्मों में कदम रखा. 1966 में रिलीज हुई ‘साधु मिरांडल’ से उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया.

अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए. अपनी पहली फिल्म के बाद उन्होंने ‘मरक्का पालाडाला’, ‘बामा विजयम’, ‘एनामाल्कु कलाम वरुम’, ‘मूनरेजेथु’, ‘इरु गोटुकल’, ‘थमराई नेनजाम’ और ‘वा राजा वा’ जैसी कई फिल्मों में दमदार रोल निभाए.

उन्होंने बचपन में ही शिवाजी गणेशन, एमजीआर, जयललिता, नागेश और दूसरे बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर कर सबका ध्यान खींचा. तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में उन्होंने खूब काम किया. ‘वा राजा वा’ उनकी पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने हीरो की भूमिका निभाई.

लेकिन धीरे-धीरे फिल्मों में उनको मौके मिलने कम हो गए. आखिरकार उन्होंने चेन्नई में एक ज़ेरॉक्स की दुकान खोल ली. कहा जाता है कि कलर ज़ेरॉक्स की दुकान खोलने वाले वह चेन्नई के पहले लोगों में से एक थे. मास्टर प्रभाकर अब 68 साल के हैं और उन्होंने आखिरी बार 2005 में आई तेलुगु फिल्म ‘देवी अभयम’ में अभिनय किया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 26, 2025, 11:49 IST
homeentertainment
150 फिल्मों में चमका करियर, करियर ठप होते ही खोल ली फोटो कॉपी की दुकान



