Rajasthan

जमीन पर उतरा निवेश का ‘सूरज’, तो सोने से दमकेगी मरुधरा | Invest rajasthan renewable energy industrial development

इन्वेस्ट राजस्थान के लिए प्रदेश में मिले 5.76 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, अकेले रिन्युएबल एनर्जी में 3 लाख करोड़ की आस, सरकार को प्रदेश में दो लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद

जयपुर

Published: December 30, 2021 10:19:40 pm

अमित वाजपेयी/ जयपुर। औद्योगिक विकास का दमकता सूरज देख रहे राजस्थान में यदि कोरोना का ग्रहण नहीं लगा और निवेशकों ने अपने वादे निभाए तो मरुधरा की माटी सोने सी चमकेगी। इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत बीते करीब दो माह में राजस्थान से बाहर देश और विदेश के महज सात शहरों में हुए रोड शो और इन्वेस्टर्स मीट में सरकार को 5.76 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव एमओयू और एलओआइ के जरिए मिले हैं।

a1.jpg

निवेश के इस सुनहरी तस्वीर के लिए हमारा रेगिस्तान ही वरदान बना है। इन सभी निवेश प्रस्तावों में सर्वाधिक करीब 3 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव अकेले रिन्युएबल एनर्जी में मिले हैं। जहां जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान में निवेशकोंं ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपने प्रोजेक्ट लगाने के वादे किए हैं।

ये वादे ना सिर्फ प्रदेश के औद्योगिक विकास का इंजन बन सकते हैं, बल्कि सरकार का आकलन है कि अगर वादों के अनुरूप निवेश जमीन पर उतर जाता है कि 2 लाख से अधिक रोजगार राजस्थान में पैदा होंगे।

कहां से कितने निवेश की आस
शहर——— एमओयू/ एलओआइ की संख्या——— निवेश का वादा———– रोजगार की आस
दुबई——————– 58 ————————— 45932 करोड़ रुपए———- 80849
दिल्ली—————- 149 —————————– 78347 करोड़ रुपए———– 2541
अहमदाबाद———— 40—————————– 105700 करोड़ रुपए- ———19840
बेंगलूरू—————- 19—————————— 74313 करोड़ रुपए———- 32170
मुम्बई—————- 41—————————— 194955 करोड़ रुपए———- 144022
हैदराबाद————— 5—————————— 40516 करोड़ रुपए———— 10430
चेन्नई—————- 13—————————— 36920 करोड़ रुपए———— 5875

इन बड़े वादों पर टिका ‘इन्वेस्ट राजस्थान’
जेएसडब्ल्यु फ्यूचर एनर्जी- 40 हजार करोड़ रुपए लागत से एक हजार मेगावॉट क्षमता का नवीकृत ऊर्जा प्रोजेक्ट
वेदांता समूह- उत्खनन गतिविधियों के विस्तार के लिए 33 हजार 350 करोड़ रुपए का निवेश
ग्रीनको एनर्जी- 30 हजार करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड रिन्युएबल एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट
अडानी ग्रीन एनर्जी- 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश से चार हजार मेगावॉट क्षमता के रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट
रिन्यु- ग्रीन हाइड्रोजन, सोलर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कुल 52 हजार करोड़ का निवेश

अब 13 तक जिले भरेंगे झोली
देश विदेश के 7 शहरों में रोड शो के बाद अब सरकार प्रदेश के जिला मुख्यालयों और औद्योगिक विकास के नजरिए से प्रमुख शहरों में निवेश सम्मेलन कर रही है। 13 जनवरी तक ये इन्वेस्टर्स मीट चलेंगी। अभी तक अजमेर, हनुमानगढ़, चित्तौडगढ़़ और भीलवाड़ा में हुए आयोजन में सरकार को 1.41 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

पूरे हों वादे तो बनेगी बात
इस सुनहरी तस्वीर के बावजूद विकास की जमीनी हकीकत वादों के पूरे होने पर ही निर्भर करेगी। 2015 में भी सरकार ने रीसर्जेंट राजस्थान में निवेश के ऐसे एमओयू किए थे। 3.38 लाख करोड़ रुपए के 470 एमओयू हुए। लेकिन जनवरी 2020 तक सिर्फ 19 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव ही जमीन पर उतर पाए। इस बार सरकार को एमओयू के साथ ही इनको फलीभूत करने के लिए भी विशेष प्रयास करने होंगे।

newsletter

Amit Vajpayee

अपराध, राजनीति, औद्योगिक एवं ढांचागत विकास, खेल और फिल्मों के मसलों में गहरी रूचि। विशेष मुददों को लेकर कॉलम ‘दो टूक’ के लेखक। पत्रकारिता में 23 साल से सक्रिय। अजमेर, कोटा, जयपुर और भोपाल में काम किया। वर्तमान में जयपुर में पदस्थापित और राज्य सम्पादक का दायित्व।

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj