पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का निधन, अहमदाबाद में चल रहा था इलाज, उदयपुर से 4 बार रहीं सांसद – breaking news girija vyas passed away who burnt in fire during gangaur pooja here is her political journey

Last Updated:May 01, 2025, 21:01 IST
Girija Vyas Death News : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास का गुरुवार शाम निधन हो गया. अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. गणगौर में पूजा करते समय दीपक की लो से पल्लू ने आग पकड़ी थी. 90 फीसदी झुलसन…और पढ़ें
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का निधन, कल शाम 4 बजे उदयपुर में होगा अंतिम संस्कार..
उदयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का गुरुवार शाम निधन हो गया. अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. गणगौर के दिन पूजा करते समय साड़ी में आग लग गई थी. 90 फीसदी झुलसने के बाद अहमदाबाद में उनका इलाज चल रहा था. मात्र 25 साल की उम्र में विधायक बनने वाली गिरिजा व्यास उदयपुर लोकसभा सीट से चार बार सांसद भी रहीं. नरसिम्हा राव सरकार में उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, यूपीए-2 मनमोहन सरकार में उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी गई थी. शहरी आवास, गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली. दो कार्यकाल तक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं. डॉ. गिरिजा वयास राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की भी अध्यक्ष रहीं. एआईसीसी के मुखपत्र कांग्रेस संदेश पत्रिका की मुख्य संपादक रहीं.
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का निधन, अहमदाबाद में चल रहा था इलाज