केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए कल से भरे जाएंगे फॉर्म, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं कर पाएंगे अप्लाई, जानें डिटेल

Last Updated:March 06, 2025, 08:04 IST
KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय (KVS) में कक्षा 1 और बालवाटिका के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 7 मार्च से शुरू हो रही है. पैरेंट्स जो अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, वे सीधे…और पढ़ें
KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए कल से भरे जाएंगे फॉर्म
हाइलाइट्स
KVS एडमिशन 2025-26 के लिए आवेदन 7 मार्च से 21 मार्च तक कर सकते हैं.कक्षा 1 और बालवाटिका के लिए आवेदन kvsangathan.nic.in पर करें.पहली प्रोविजनल लिस्ट 17 अप्रैल को जारी होगी.
KVS Admission 2025-26: अगर आप अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराने की सोच रहे हैं, तो यह एक अच्छा मौका है. इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के तहत कक्षा 1 और बालवाटिका के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो जाएगी और पैरेंट्स 21 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. जो कोई भी पैरेंट्स अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराना चाहते हैं, वे कल यानी 7 मार्च से KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा पैरेंट्स सीधे इस लिंक https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html के जरिए भी KVS Admission 2025-26 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय एडमिशन की पहली प्रोविजनल लिस्ट 17 अप्रैल को जारी की जा सकती है. इसके बाद एडमिशन प्रोसेस 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच होगा.
केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आयुसीमापैरेंट्स जो भी केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों के लिए कक्षा 1 एडमिशन कराना के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो बच्चों की न्यूनतम आयु 06 वर्ष होनी चाहिए. सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी. कक्षाओं में सीटों का आरक्षण KVS एडमिशन गाइडलाइंस 2025-26 के अनुसार किया जाएगा.
केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका एडमिशन के लिए आयुसीमाजो कोई भी पैरेंट्स बालवाटिका-1, 2 एवं 3 में एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उनके बच्चों की आयु सीमा क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी.
बालवाटिका-2 व 3 (जहां ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं होना है), कक्षा II एवं उससे ऊपर (कक्षा XI को छोड़कर) की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड (offline mode) शुरू होगा. इसके लिए पैरेंट्स को विधिवत भरे हुए फॉर्म को संबंधित केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल के ऑफिस में जमा करवाना होगा.
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्सजन्म प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)निवास प्रमाण पत्रमाता-पिता का सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)पासपोर्ट साइज़ फोटो (बच्चे की)
First Published :
March 06, 2025, 08:04 IST
homecareer
KV में एडमिशन के लिए कल से भरे जाएंगे फॉर्म, जरूरी है ये डॉक्यूमेंट्स