Formulas of Udaipur Declaration were not implemented in Rajasthan | उदयपुर नव संकल्प शिविरः 180 दिन की थी बात, 400 दिन बाद भी नहीं बनी बात
जयपुरPublished: Jun 21, 2023 08:59:11 pm
– संगठन के रिक्त पदों को भरने के लिए दिया गया था 180 दिन का समय, बीते साल मई में उदयपुर में हुआ था कांग्रेस का नव संकल्प शिविर
जयपुर। उदयपुर में बीते साल हुए कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में संगठनात्मक तौर पर सुधार के लिए कई बड़े संकल्प लिए गए थे। इन संकल्पों को पार्टी में लागू करने के लिए कहा गया था, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद भी शिविर में लिए गए नव संकल्पों के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस संगठन तैयार नहीं हो पाया। मंडल स्तर को छोड़कर कई बड़े संकल्प अधर झूल में हैं। ये कब तक लागू होंगे इस पर पार्टी नेता ही चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन संकल्पों में संगठनात्मक नियुक्तियों में 50 फीसदी पदाधिकारी 50 साल के कम उम्र के साथ ही एससी-एसटी, ओबीसी, माइनोरिटी और महिलाओं को प्रतिनिधित्व जैसे फॉर्मूले भी हैं।