Entertainment
वीकेंड पर बोरियत खत्म करने का मिल गया सॉल्यूशन, OTT पर देखिए ये 6 फिल्में, 1 मूवी ने ऑस्कर में मचाई थी धूम

02
इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी है. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, अनुुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, सत्याराज और राम्या कृष्णन जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में (बाहुबली 1 और बाहुबली 2) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद हैं. (फोटो साभार: IMDb)