Rajasthan
Four arrested including pickup thief and buyer | पिकअप चोरी करने वाले और खरीददार सहित चार गिरफ्तार

जयपुरPublished: Jul 16, 2023 08:54:40 pm
जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने पिकअप चोरी करने के मामले में खरीददादर सहित चार जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की पिकअप बरामद कर ली।
पिकअप चोरी करने वाले और खरीददार सहित चार गिरफ्तार
जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने पिकअप चोरी करने के मामले में खरीददादर सहित चार जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की पिकअप बरामद कर ली।
डीसीपी (दक्षिम) योगेश गोयल ने बताया कि 10 जुलाई को परिवादी राजेश जैन ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी पिकअप 10 जुलाई को रात सवा दो बजे गोदाम श्री नाथ वाटचिका वर्धमान नगर 200 फीट बाईपास से चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अजयपाल सिंह और पवन के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए चार जनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में खरीददार भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अम्बेडकर जाटव मेट्रो सिटी भारत माता सर्किल के पास माग्यावास मानसरोवर, आरिफ मोहम्मद रामपुरा रोड मुहाना और इमरान और सैदाम कोतवाली टोंक का रहने वाला हैं। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (दक्षिम) योगेश गोयल ने बताया कि 10 जुलाई को परिवादी राजेश जैन ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी पिकअप 10 जुलाई को रात सवा दो बजे गोदाम श्री नाथ वाटचिका वर्धमान नगर 200 फीट बाईपास से चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अजयपाल सिंह और पवन के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए चार जनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में खरीददार भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अम्बेडकर जाटव मेट्रो सिटी भारत माता सर्किल के पास माग्यावास मानसरोवर, आरिफ मोहम्मद रामपुरा रोड मुहाना और इमरान और सैदाम कोतवाली टोंक का रहने वाला हैं। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।