Rajasthan
चार हाथी, चार बग्गियां और राजाओं जैसी बारात, साटीया समाज की पहली पढ़ी-लिखी दुल्हन की शाही बारात

राजाओं जैसी बारात, पहली शिक्षित दुल्हन की शाही शादी बनी चर्चा का विषय
भोपालगढ़ कस्बे में रविवार को साटीया समाज की ऐतिहासिक और शाही शादी ने सबका ध्यान खींचा. दूल्हे की बारात चार हाथियों, चार बग्गियों, ऊंटों, घोड़ों और लक्जरी गाड़ियों के साथ निकली, जिसमें ढोल-नगाड़ों, फटाखों और डीजे की धुनों ने मोहल्ला उत्सव में बदल दिया. यह शादी विशेष इसलिए भी रही क्योंकि दुल्हन समाज की पहली शिक्षित लड़की हैं जिन्होंने बीए की पढ़ाई पूरी की है. नाच-गाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह आयोजन सामाजिक परिवर्तन और नई सोच का प्रतीक बन गया. सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
homevideos
राजाओं जैसी बारात, पहली शिक्षित दुल्हन की शाही शादी बनी चर्चा का विषय




