four hours of terror in the Lok Sabha | लोकसभा में दहशत के वे चार घंटे…अंदर और बाहर अफरातफरी का माहौल

जयपुरPublished: Dec 14, 2023 12:07:13 am
-सामान्य आवाजाही के बीच फैली संसद में हमले जैसी दहशत
– परिवार के साथ दर्शक दीर्घा में बैठे सांसद ने पत्रिका को बताई आंखों देखी
– हमलावर को सबसे पहले दबोचने वाले सांसद ने पत्रिका को बताई पूरी कहानी
संसद के बाहर एक युवक को पकडक़र ले जाते पुलिसकर्मी।
नई दिल्ली. संसद भवन के बाहर रोजाना की तरह भीड़ थी। दर्शक दीर्घा में जाने के लिए लोग गेट के बाहर खड़े थे। कुछ लोग पास बनवाने के लिए चहलकदमी कर रहे थे। सुरक्षाकर्मी रोजाना की तरह तैनात थे। दोपहर में करीब 12 बजकर 33 मिनट में परिसर के बाहर अचानक शोर होने लगा। पार्लियामेंटरी रिसेप्शन गेट के बाहर गार्डन के पास पीले रंग कर धुआं नजर आया। एक तेज आवाज भी आई। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग कुछ समझ पाते तब तक दो जने नारेबाजी करने लगे। नारे में इतना ही सुनाई दे रहा था ‘ये नहीं चलेगा’। एक महिला और एक पुरुष नारा लगा रहे थे। चारों तरफ भीड़ इक_ा हो गई। तभी सुरक्षा जवानों के वायरलेस सेट में सदन के अंदर से कुछ अप्रिय घटना होने की सूचना आई। जवानों ने फौरन मोर्चा संभाला। आम लोगों को वहां हटाया जाने लगा और चारों तरफ बेरिकेडिंग कर दी गई। आने-जाने वाले लोगों से सख्त पूछताछ होने लगी और गाडिय़ों की चेकिंग की जाने लगी। सदन और परिसर के अंदर जितने लोग थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाहर निकल रहे लोगों से पत्रिका ने जाना अंदर के दहशत का माहौल….