Rajasthan

खाटू श्याम पहुंचे चार लोग, रात को हुआ कुछ ऐसा, पुलिस कंट्रोल रूम से आया फोन, दरोगा बोला- क्रेन को बुलाओ – khatu shyam mandir people death car accident happened at night police control room call inspector called crane

हाथरस. यूपी के हाथरस के एक युवक और उसके बहनोई व भांजी की राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के रायसल क्षेत्र में कल देर रात भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. भीषण हादसे में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. इसकी जानकारी जब यहां उसके गांव में मिली तो पूरे गांव में मातम छा गया. घर की महिलाओं को अभी दुर्घटना की जानकारी नहीं दी गई है. परिवार के लोग दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर के लिए रवाना हो गए.

हाथरस में कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी 32 वर्षीय रवि पुत्र उमेश चंद्र यहां हैंडीक्राफ्ट का काम करता था. रवि की बहन रिंकी की शादी कस्बा गिन्नौर में हुई है. चारों लोग खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे. कल रवि के बहनोई अंकित अपनी ससुराल गांव कछपुरा आए थे. यहां से रवि अपने बहनोई अंकित (34 वर्ष), बहन रिंकी ( 28 वर्ष), भांजी देवकी (5 वर्ष) के साथ कार से खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे. रात करीब साढ़े 12 बजे के करीब इनकी कार जयपुर के रायसल थाना इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक ट्रक चालक कार को घसीटता हुआ खेत में ले गया.

धर्मेंद्र जैसे शौक रखता है ये बकरा, तो हेमा मलिनी जैसे दिखाता है नखरे, कीमत हाई-फाई, पुलिस भी अलर्ट मोड पर

जहां पर एक गड्डे में कार जाकर फंसी तो ट्रक रुका. चीख पुकार होने पर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली. जिस पर रायसल थाना चंदवाजी थाना और मनोहपुर थाना पुलिस और दरोगा मौके पर पहुंचे लेकिन ट्रक के नीचे फंसे हुए लोगों को बाहर नहीं निकाल सके. जिस पर क्रेन को बुलाया गया. करीब सुबह 4 बजे तीन मृतकों को कार से बाहर निकाला. जिसमें एक महिला घायल मिली.

परिवार के लोग जयपुर रवानाशेष तीनों की मौत हो चुकी थी. इस हादसे की जानकारी आज सुबह रवि के परिजनों तक पहुंची तो परिवार के लोग यहां से जयपुर के लिए रवाना हो गए. इधर गांव में घटना के बाद मातम छा गया. रवि की 2 साल पहले ही शादी हुई थी. परिवार के कुछ लोगों का कहना है कि रवि के शव के आने के बाद ही परिवार की महिलाओं को इस अनहोनी की जानकारी देंगे.

Tags: Hathras news, Khatu Shyam, UP news

FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 18:06 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj