चार लुटेरों ने एक ही रात में 4 पेट्रोल पंपों पर धावा बोला, 3 को लूट लिया, पुलिस हो गई डाफाचूक

Last Updated:April 13, 2025, 12:27 IST
Bikaner News : बीकानेर जिले में चार लुटेरों ने एक ही रात में चार पेट्रोल पंपों पर हमला कर उनमें उनमें से तीन को लूट लिया. लुटेरे एक के बाद एक वारदात करते रहे और पुलिस उनके पीछे दौड़ती रही. जानें कैसे हुआ यह स…और पढ़ें
लुटेरे अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आ पाए हैं.
हाइलाइट्स
बीकानेर में चार लुटेरों ने तीन पेट्रोल पंप लूटे.लुटेरों ने नोखा, जसरासर और लालगढ़ में वारदात की.पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बीकानेर. बीकानेर जिले में चार लुटेरों ने एक ही रात में तीन पेट्रोल पंप लूटकर पुलिस की नींद उड़ा दी. हालांकि लुटेरों ने धावा चार पेट्रोल पंपों पर बोला था लेकिन एक पंप पर वे पंप कर्मचारी की सतर्कता के चलते वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. लुटेरों ने नोखा, जसरासर और लालगढ़ समेत बीकानेर से सटे चूरू जिले में यह गदर मचाया. कार में सवार होकर आए इन लुटेरों ने हथियारों की नोक पर एक के बाद एक पंप पर धावा बोला. पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है. लेकिन उनको अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस के अनुसार ये लुटेरे पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं. इनमें से एक के हाथ में पिस्तौल और बाकी के हाथों में डंडे थे. उन्होंने एक के बाद एक पेट्रोल पंप पर अचानक कर्मचारियों पर हमले किए. पिस्तौल दिखाकर पंप कर्मचारियों को डराया और उनसे मारपीट शुरू कर दी. बाद में उनसे नगदी छीनकर फरार हो गए.
एक पेट्रोप पंप पर कर्मचारी ने किया सामनालुटेरों ने पहली वारदात बीकानेर जिले के नोखा थाना इलाके के चरकड़ा गांव के पेट्रोल पंप पर की. वहां से वे 97 हजार रुपये और तीन मोबाइल ले भागे. उसके बाद वे मैनसर में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को बंदूक दिखाकर 28 हजार रुपये लूट ले गए. लुटेरों ने लालगढ़ इलाके की कातर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से नकदी छीन ले गए और सेल्समैन का फोन तोड़ गए. उसके बाद बदमाश लालगढ़ गांव की जोगलसर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे. लेकिन वहां पेट्रोल पंप कर्मी जाग गया. उसने लुटेरों का मुकाबला किया. इस दौरान लुटेरों और सेल्समैन ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके. इसके कारण लुटेरे वहां वारदात नहीं कर पाए. पथराव में पेट्रोल पंप पर लगे कांच टूट गए.
घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैंजसरासर थानाधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर लूट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आए. घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने दावा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस ने लूटे गए तीन मोबाइल बरामद कर लिए हैं.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 12:27 IST
homerajasthan
चार लुटेरों ने एक ही रात में 4 पेट्रोल पंपों पर धावा बोला, 3 को लूट लिया