Fox Fell In A Dry Well, People And Forest Officials Pulled Out – सूखे कुएं में गिरी लोमड़ी, लोगों-वन अधिकारियों ने निकाला बाहर

नेशनल हाईवे 21 पर स्थित जटवाड़ा क्षेत्र के गोठड़ा गांव में एक लोमड़ी सुखे कुएं में गिर गई। जिसे वन विभाग के अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों की मदद से बाहर…

जयपुर। नेशनल हाईवे 21 पर स्थित जटवाड़ा क्षेत्र के गोठड़ा गांव में एक लोमड़ी सुखे कुएं में गिर गई। जिसे वन विभाग के अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को गोठड़ा निवासी कालूराम जाट की ओर से फोन के माध्यम से वन विभाग को सूचना प्राप्त हुई कि एक लोमड़ी सूखे कुएं में गिर गई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी बस्सी पृथ्वीराज मीणा ने लोमड़ी को बाहर निकालने के लिए एक रेस्क्यू टीम गठित कर गोठड़ा भेजा, जिसमें बांसखो नाका वनपाल हंसराम मीणा एवं वनरक्षक सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीण कालू राम जाट, सुनील, मनीष, निर्मल, अशोक, चेतन की सहायता से लोमड़ी को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया।
अवनी कुमावत को तीरंदाजी प्रतियोगिता में मिला गोल्ड मेडल
फागी| कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा अवनी कुमावतने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरा में आयोजित 19 वर्षीय जिलास्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सीताराम चौधरी ने बताया कि छात्रा अवनी को गोल्ड मेडल दिया गया। वहीं छात्रा का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की ओर से चयन किया गया। छात्रा ने इस सफलता के पीछे विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित मीणा व शारीरिक शिक्षक सीतारात चौधरी की प्रेरणा व माता-पिता को श्रेय दिया।