gadar 2 saturday box office collection day 51 sunny deol ameesha patel | ‘गदर 2’ की शनिवार को भी नहीं रुकी कमाई, 51वें दिन ‘जवान’ को चटाई धूल

मुंबईPublished: Oct 01, 2023 09:32:59 am
Gadar 2 Box Office Collection Day 51: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज के 51 दिन बाद भी दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हो रही है।
सनी देओल की फिल्म ने रिलीज के 51वें दिन भी जबरदस्त कमाई की है।
Box Office Collection: एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) लगभग 1 महीने से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है फिल्म 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान को लेकर बुनी गई है। ये फिल्म अपने ओपनिंग से ही जबरदस्त कमाई कर रही है गदर 2 ने शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं फिल्म धीमा कलेक्शन कर रही है पर इतने समय तक एक बडे़ सुपरस्टार की फिल्म के आगे बॉक्स ऑफिस पर रहना एक अनोखा रिकॉर्ड है। फिल्म लगातार करोड़ों में न सही पर लाखों में कलेक्शन कर अच्छी कमाई कर पा रही है। वहीं शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है Sacnilk की अर्ली ट्रेड एनालिसिस के मुताबिक फिल्म ने शनिवार 30 सितंबर यानी रिलीज के 51वें दिन जबरदस्त कमाई की है जो ये गवाही दे रहे हैं कि ये मूवी अभी भी हारने मानने तैयार नहीं हैं।