Fraud game on Sundha Mata road of Jalore fraudsters caught by police

Last Updated:March 11, 2025, 16:24 IST
जालोर के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां तीन लोगों ने भविष्य बताने के नाम पर एक राहगीर से 1100 रुपए ठग लिए. लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के चलते आरोपियों को पकड़ लिया गया.X
घटनास्थल पर आरोपी को सबक सिखाते गांववाले…
हाइलाइट्स
ग्रामीणों की सतर्कता से ठग पकड़े गए.पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.पुलिस ने जनता से सतर्क रहने की अपील की.
जालोर:- जसंवतपुरा थाना क्षेत्र के दांतलावास-जाविया के बीच एक युवक को भविष्य बताने के नाम पर 1100 रुपए ठगने का मामला सामने आया है. जब युवक को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने अपने परिचितों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने आरोपियों का पीछा कर पकड़ लिया और मारपीट करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी गाड़ी जब्त कर ली.
1100 रुपए की डिमांड और फिर ठगीथानाधिकारी गुमानसिंह भाटी ने Local 18 को बताया कि रविवार को गुजरात निवासी तीन युवक, करण (25) पुत्र सुरेश मदारी, गणेश (23) पुत्र बाबूनाथ मदारी और अनिरुद्ध सिंह (31) पुत्र अर्जुन सिंह जालोर में घूमने के लिए पहुंचे थे. वे सुंधा माता तीर्थ स्थल जाने वाले मार्ग पर स्थित दांतलावास-जाविया गांव के बीच एक मंदिर के दर्शन के लिए रुके.
इस दौरान, पाली निवासी राहगीर त्रिकमाराम पुत्र हकाराम को बुलाकर उन्होंने उसके भविष्य से जुड़ी बातें बताने का दावा किया. बातचीत के दौरान उन्होंने त्रिकमाराम से 1100 रुपए ले लिए. युवक को बाद में एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है, तो उसने जसवंतपुरा में अपने परिचितों को इस बारे में जानकारी दी.
ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने दबोचाघटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपियों का पीछा किया और रेवदर रोड पर उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के साथ मारपीट भी की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली. इसी दिन सुंधा माता तीर्थ स्थल पर शराब पीकर हंगामा करने वाले तीन युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में भीनमाल निवासी लीलाराम (30), शिवगढ़ निवासी घेवाराम (20) और दांतलावास निवासी सुरसिंह उर्फ सुरेश (40) शामिल हैं.
पुलिस की आमजन से अपीलपुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति भविष्य बताने के नाम पर पैसा मांगता है या ठगी करने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. वहीं, धार्मिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने की भी अपील की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 16:24 IST
homerajasthan
भविष्य का मेल बिगाड़ गया इस ठग का खेल, फिर पूरी पब्लिक ने बरसाए लात-घुसे!