Rajasthan
Fraud of crore rupees from the army sergeant and his acquaintances | सेना के हवलदार व उसके परिचितों से ढाई करोड़ रुपए की ठगी, स्मार्ट सिटी में निवेश का दिया झांसा
जयपुरPublished: Feb 26, 2023 04:13:42 pm
मामले में नामजद अधिकांश आरोपी सेना की विभिन्न रेजिमेंट से सेवानिवृत है। इन पूर्व सैनिकों की छावनी में आसानी से आवाजाही रहती। इसका फायदा उठाया गया। फर्जी प्रोजेक्ट और झूठे सपने दिखा कर छावनी में कार्यरत सैनिकों का वेतन निवेश के नाम पर लगवाने लगे।
demo pic
श्रीगंगानगर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. गुजरात में स्मार्ट सिटी में निवेश करने पर मोटा मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर सेना के हवलदार व उसके परिचितों से करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगने के आरोप में सेना के ही पूर्व सैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पूर्व सैनिकों ने खुद की फर्जी कंपनी बना रखी थी ताकि सेना में कार्यरत कई सैनिकों से संपर्क कर उनसे निवेश के नाम पर ठगी कर सके। इस फजीवाड़े से सेना के हवलदार समेत करीब चालीस से अधिक शिकार हो गए हैं।