Hit And Run Law : After assurance from Centre, truckers body end stir | हिट एंड रन कानून : केंद्र के आश्वासन के बाद ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म

जयपुरPublished: Jan 02, 2024 11:22:41 pm
Truckers End Strike : हिट एंड रन मामले में नए कानूनी प्रावधानों के खिलाफ तीन दिवसीय हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने दूसरे दिन मंगलवार को केंद्र सरकार से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म कर दी। हालांकि इससे पहले सोमवार से शुरू हुई ट्रकों की हड़ताल के कारण कई राज्यों में जरूरी आपूर्ति प्रभावित हुई और पेट्रोल-डीजल का संकट हो गया।
Truckers End Strike
Truckers End Strike : हिट एंड रन मामले में नए कानूनी प्रावधानों के खिलाफ तीन दिवसीय हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने दूसरे दिन मंगलवार को केंद्र सरकार से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म कर दी। हालांकि इससे पहले सोमवार से शुरू हुई ट्रकों की हड़ताल के कारण कई राज्यों में जरूरी आपूर्ति प्रभावित हुई और पेट्रोल-डीजल का संकट हो गया। दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। भल्ला ने कहा कि नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है।