Boxing Training Camp: भरतपुर में 19 मई से 2 जून तक निःशुल्क बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर

Last Updated:May 20, 2025, 17:53 IST
Boxing Training Camp: भरतपुर के नदबई कस्बे में 19 मई से 2 जून तक निःशुल्क बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा. शिविर का संचालन राष्ट्रीय कोच अजय सिंह फौजदार करेंगे. पंजीकरण 15 मई से शुरू होगा.
Boxing Training Camp
हाइलाइट्स
भरतपुर में 19 मई से निःशुल्क बॉक्सिंग शिविरशिविर में 9 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैंराष्ट्रीय कोच अजय सिंह फौजदार करेंगे मार्गदर्शन
Boxing Training Camp In Bharatpur: भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में परशुराम मैरिज होम, हाट बाजार में 19 मई से 2 जून तक निशुल्क बॉक्सिंग ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर होगा. यह शिविर सुबह और शाम दोनों सत्रों में संचालित होगा, जिसमें 9 से 35 वर्ष तक के बालक और बालिकाएं भाग ले सकेंगे. शिविर के संचालक और राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग कोच अजय सिंह फौजदार ने यह जानकारी दी.
पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेजशिविर केंद्र और राज्य सरकार की खेलो इंडिया और फिट इंडिया योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रोफेशनल स्तर का प्रशिक्षण देना है. इच्छुक खिलाड़ी 15 मई से एकेडमी परिसर में शाम 4:30 से 7:00 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पिछले सत्र की मार्कशीट आवश्यक दस्तावेज के रूप में साथ लानी होगी.
खेलों के प्रति जागरूकतायह शिविर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह कुंतल के मार्गदर्शन में हो रहा है. उन्होंने बताया कि शिविर के अंत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचानकर उन्हें विद्यालय, महाविद्यालय और ओपन राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने की कला भी आती है.
खिलाड़ियों के लिए 2% आरक्षणराज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए 2% आरक्षण और पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी की सुविधा देती है. इस प्रशिक्षण शिविर में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) से प्रशिक्षित राष्ट्रीय स्तर के कोच अजय फौजदार, एनआईएस बॉक्सिंग कोच मनीषा चाहर, राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह और भरतपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव डॉ. संदीप देशवाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे.
उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करेगावर्तमान में एकेडमी में 50 से अधिक खिलाड़ी नियमित रूप से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनमें से कई राज्य स्तर पर पदक जीत चुके हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. यह शिविर युवाओं को एक स्वस्थ और अनुशासित जीवन के साथ-साथ खेलों में उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करेगा.
यह भी पढ़े:
खेल के साथ सिरोही के रिषित चौधरी बने टॉपर, 12वीं बोर्ड में 98.2% अंक किए हासिल, बनना चाहते है IAS
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bharatpur,Rajasthan
homerajasthan
गर्मियों में लगा फ्री बॉक्सिंग कैंप, 9 से 35 वर्ष के युवा ले सकते है भाग