Bijaynagar blackmail and rape case : रेपिस्ट लड़कियों को अपनी पंसद के कपड़े पहनाते थे, फिर उन्हें कैफे में ले जाते, चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा

Last Updated:April 18, 2025, 06:57 IST
Bijainagar blackmail and rape case : बिजयनगर ब्लैकमेल और रेप कांड में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है. 895 पेज की इस चार्जशीट में केस की जांच एजेंसी एसआईटी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. जान…और पढ़ें
बिजयनगर ब्लैकमेल और रेप कांड की जांच कर रही एसआईटी ने 8 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है.
हाइलाइट्स
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल.आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को मोबाइल लेने के लिए बाध्य किया.अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के चर्चित बिजयनगर रेप और ब्लैकमेल कांड में एसआईटी ने अजमेर पोक्सो एक्ट कोर्ट संख्या 1 में चार्जशीट दाखिल कर दी है. एसआईटी ने 60 दिनों में 895 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें कई संगीन सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं. चार्जशीट 8 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई है. वहीं 5 नाबालिगों के खिलाफ जेजे एक्ट में चालान पेश किया गया है. चार्ज में खुलासा हुआ है कि समुदाय विशेष के आरोपी नाबालिग लड़कियों को अपने पसंद के कपड़े पहनने और अपने दोस्तों से अश्लील बातें करने के लिए दबाव डालते थे. इस मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी.
विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेंद्र पाल परिहार ने बताया कि यह मामला विजयनगर थाने में बीते 15 फरवरी को सामने आया था. तीन नाबालिग पीड़िताओं ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए थे. इनमें से 62 नंबर मुकदमे में एसआईटी ने आरोप पत्र दाखिल किया है. इस मामले में आरोपी अफराज, रिहान, अमन उर्फ अमान, जावेद, लुकमान, सोहेल, मंसूरी, आशिक और करीम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.
पीड़िताओं को मोबाइल लेने के लिए बाध्य किया गया895 पेज की चार्जशीट में कई बातें सामने आई हैं. आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर दोस्ती का दबाव बनाया. उन्हें मोबाइल लेने के लिए बाध्य किया. मोबाइल न लेने पर धमकियां दी गई. फिर अलग-अलग लड़कों से बात करने के लिए मजबूर किया गया. आरोपियों ने लड़कियों को अपने पसंद के कपड़े जैसे बुर्का आदि पहनने के लिए बाध्य किया. उन्हें अलग-अलग रेस्टोरेंट में ले जाकर बातचीत की गई.
ग्रुप बनाकर हिन्दू समुदाय की नाबालिग लड़कियों को फंसाया गयाचार्जशीट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि समुदाय विशेष के आरोपियों की ओर से ग्रुप बनाकर हिन्दू समुदाय की नाबालिग लड़कियों को फंसाया गया. उन्हें अलग-अलग स्थानों पर आने के लिए मजबूर किया गया. उल्लेखनीय है कि इस ब्लैकमेल कांड को लेकर अजमेर समेत पूरे प्रदेश में बड़ा बवाल मच चुका है. यह घटना को अजमेर के करीब ढाई दशक पुराने ब्लैकमेल कांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया था.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 06:57 IST
homerajasthan
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: दरिंदे लड़कियों को अपनी पंसद के कपड़े पहनाते थे, फिर…