Rajasthan
free hostel facility at udaipur house new delhi by gehlot government | राजस्थान के इन लोगों को दिल्ली में मिलेगा ‘फ्री स्टे’- साथ मिलेंगी कई सुविधाएं, जानें गहलोत सरकार का ये प्लान
जयपुरPublished: Jun 26, 2023 02:15:52 pm
Rajasthan News : अब दिल्ली जाने पर महंगे किराए पर कमरा लेकर रहने से जल्द निजात मिलने वाली है। राज्य सरकार दिल्ली में ऐसी सुविधा करने जा रही है जिससे रहने के लिए आपको सस्ता तो छोड़िये, कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। जबकि उसी जगह पर खाने और लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी। लेकिन ये सुविधा सिर्फ और सिर्फ यहां से उन युवाओं को ही नसीब होगी जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आते हैं।
नई दिल्ली।
राजस्थान के सिविल सेवा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को देश की राजधानी में एक ही छत के नीचे हॉस्टल, लाइब्रेरी व सुविधा केन्द्र उपलब्ध होगा। राजस्थान सरकार जल्द ही उदयपुर हाउस में नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण शुरू करने जा रही है, जिसकी लागत करीब 256.91 करोड़ रुपए है।