Free Travel for Women in Roadways Bus on 8th March | खुशखबरी, राजस्थान में मिलेगी निशुल्क रोडवेज बस की सौगात

फाल्गुनी मेले के तहत खाटूश्याम जी मंदिर में दर्शनों के आने और जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से विशेष व्यवस्था की है, ताकि दर्शनार्थियों को आने जाने में परेशानी न हो।
जयपुर
Updated: March 04, 2022 09:49:36 am
फाल्गुनी मेले के तहत खाटूश्याम जी मंदिर में दर्शनों के आने और जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से विशेष व्यवस्था की है, ताकि दर्शनार्थियों को आने जाने में परेशानी न हो। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने विभिन्न आगारों से 90 बसों की व्यवस्था कर सीकर, अलवर, नीम का थाना, जयपुर एवं दिल्ली से खाटूश्यामजी मेले के लिए 11 से 15 मार्च तक संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।

इन रूटों पर की विशेष व्यवस्था
विभिन्न आगारों से 90 विशेष बसों की व्यवस्था कर जयपुर-झुन्झुनू-हिसार मार्ग, खाटूश्यामजी-कोटपूतली मार्ग, खाटूश्यामजी-नीम का थाना मार्ग, खाटूश्यामजी-जयपुर मार्ग एवं खाटूश्यामजी-दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार समय-सारिणी संचालन किया जाएगा। खाटूश्यामजी मेले के लिए मुख्य प्रबन्धक, सीकर आगार को मुख्य मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मुख्य प्रबन्धक, झुन्झूनू, कोटपूतली एवं खेतडी आगार को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
प्रदेशभर की सीमा में करेगी महिलाएं निशुल्क सफर
रोडवेज बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आठ मार्च को महिला दिवस पर महिलाएं रोडवेज में प्रदेशभर की सीमा में निशुल्क सफर कर सकेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से राजस्थान राज्य की सीमा में संचालित साधारण और द्रुतगामी श्रेणी की बसों में (वातानूकुलित बसों के अतिरिक्त) निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई है। इस बाबत रोडवेज प्रबंधन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें राजस्थान की सीमा में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
एक दिन रहेगा मान्य
रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक रोडवेज की सभी श्रेणी की बसें जो राजस्थान सीमा तक चलती हैं, उन बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधाएं मिलेगी। रोडवेज के सभी आगारों के मुख्य प्रबंधकों और प्रभारी अधिकारियों को बालिकाओं और महिलाओं को यह सुविधा देने के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। महिला यात्री अग्रिम आरक्षण भी करवा सकती हैं। बता दें कि यह निशुल्क सेवा सिर्फ एक दिन के लिए मान्य होगा। यानि रात 12 से अगले दिन 12 बजे तक के लिए मान्य होगी।
अगली खबर