Rajasthan

Freedom from years of imprisonment in chains now Usha Jakhar embarks on a 350 km long Dandavat Yatra

बाड़मेर:- कहते हैं कि चमत्कार और अलौकिक घटनाएं आज भी ऊपरवाले के वजूद को वक़्त-वक़्त पर कायम रखते हैं. कई मर्तबा ऐसा कुछ हो जाता है, जो आंखों के सामने होता है, लेकिन यकीन करने में मन खुद से ही सवाल करने बैठ जाता है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर की उषा जाखड़ ऐसा ही एक उदाहरण हैं, जिसकी जिंदगी को देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है.

सरहदी बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र के दुधु निवासी उषा जाखड़ की स्कूली तालीम पूरा होते ही उसके अचानक दिन बदल गए. कुछ दिनों तक गुमसुम रहने के बाद उसका पूरा व्यवहार ही बदल गया. आलम यह हुआ कि उसे मानसिक रोगी घोषित करते हुए जंजीरों में जकड़ दिया गया. वह 6 साल तक मानसिक बीमार होने के कारण जंजीरों में कैद रही. लेकिन कहते है ना कि चमत्कार इसी दुनिया में होते हैं.

350 KM यात्रा कर जा रही रामधामअचानक एक दिन उसने घरवालों को बोला कि मेरी जंजीरे खोलो, मुझे रामधाम खेड़ापा जाना है. घरवाले भी हैरत में पड़ गए. अब वही उषा 350 किलोमीटर की दंडवत यात्रा पर अपने गांव से जोधपुर स्थित रामधाम के लिए निकली है. लोकल 18 से बातचीत करते हुए उषा बताती हैं कि उन्होंने 3 महीने की दण्डवत यात्रा की शुरुआत दुधु से 18 अक्टूबर को की थी. वह रोजाना 5 किलोमीटर दण्डवत करती हैं.

ये भी पढ़ें:- सावधान! ट्रेन में पटाखों के साथ यात्रा करना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर इतने साल की जेल व जुर्माना

धार्मिक स्थल के रूप में विख्यातआपको बता दें कि राजस्थान के जोधपुर जिले के खेड़ापा गांव में स्थित रामधाम खेड़ापा मंदिर एक धार्मिक स्थल है, जो रामस्नेही संप्रदाय के रामदासजी महाराज की पावन तपोभूमि है. यह मंदिर भोपालगढ़ के नजदीक खेड़ापा गांव में स्थित है. यह जगह उन सभी जगहों में गिना जाता है, जिन्हें राम स्नेही भक्तों द्वारा सबसे खास महत्व दिया जाता है. यहां आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो इसकी आस्था और सम्मान की ओर इशारा करती है.

Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:49 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj