freemobileyojna: women-students will get happiness | freemobileyojna : शहर में 9 दिन बाद 1 लाख 91 हजार महिलाएं-छात्राओं को मिलेगी खुशियां, जानें मामला

जयपुरPublished: Aug 01, 2023 01:27:56 am
राजधानी में 10 अगस्त से महिलाओं व छात्राओं को राजस्थान फ्री मोबाइल योजना (rajasthan free mobile yojna) के तहत स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। पहले चरण में 1 लाख 91 हजार 548 लाभार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसमें चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी/विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 की छात्राओं, सरकारी आईटीआई व पॉलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालयों की छात्राओं को स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ दिए जाएंगे।
freemobileyojna : शहर में 9 दिन बाद 1 लाख 91 हजार महिलाएं-छात्राओं को मिलेगी खुशियां, जानें मामला
जयपुर. राजधानी में 10 अगस्त से महिलाओं व छात्राओं को राजस्थान फ्री मोबाइल योजना (rajasthan free mobile yojna) के तहत स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। पहले चरण में 1 लाख 91 हजार 548 लाभार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसमें चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी/विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 की छात्राओं, सरकारी आईटीआई व पॉलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालयों की छात्राओं को स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ दिए जाएंगे। साथ ही नरेगा में 100 कार्य दिवस तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिन पूरा करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को भी इसका लाभ मिलेगा।