भक्तिभाव में डूबी ‘फ्रांसिसी’ लड़की और महिला, मंजीरा रखती हैं अपने पास, विदेशी की भक्ति देख देशी हो रहे हैरान

Last Updated:March 20, 2025, 11:07 IST
Jhunjhunu News : ‘सनातन’ का डंका केवल भारत में ही नहीं लहरा रहा है बल्कि अब इसकी पहुंच अब फ्रांस और फ्रांसिसियों तक भी हो गई है. फ्रांस से राजस्थान आई महिला पर्यटक ‘मारी’ और ‘वैरेली’ पूरी तरह से भक्तिभाव में डू…और पढ़ें
झुंझुनूं के मंडावा में भजन गाती मारी और मंजीरा बजाती वैरेली.
हाइलाइट्स
मारी और वैरेली की भक्ति ने सबको हैरान किया.मारी ने हारमोनियम और वैरेली ने मंजीरे पर भजन गाए.भारतीय युवाओं को विदेशी युवतियों से प्रेरणा लेनी चाहिए.
झुंझुनूं. ‘सनातन’ की गूंज अब भारत की सीमाए लांघ रही है. सनातन का डंका केवल भारत ही नहीं अब विदेशों में भी बोलने लगा है. सनातन से विदेशी भी आकर्षित हो रहे हैं. वे भी अब भक्तिभाव में डूब रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण झुंझुनूं जिले में देखने को मिला है. फ्रांस से राजस्थान घूमने आई दो महिला पर्यटक सनातन की दीवानी हो गई हैं. झुंझुनूं के मंडावा में आई फ्रांसीसी पर्यटक मारी और वैरेली की भक्ति देखकर हर कोई हैरान है. उन्होंने अपने भक्तिभाव का सबका दिल जीत लिया. मारी बहुत अच्छे भजन गाती हैं. उसके भजनों पर लोग झूम उठते हैं.
जानकारी के अनुसार फ्रांस की 29 साल की मारी नाम की महिला न केवल पूजा-पाठ करती हैं, बल्कि भजन भी गाती हैं. इसके लिए वह अपने साथ हारमोनियम और मंजीरा भी रखती हैं. मंडावा के हेरिटेज होटल के संचालक मधुसुदन खेमानी ने बताया कि हाल ही में मारी और उनकी 62 साल की साथी वैरेली होटल में ठहरी थीं. होटल में रोज रात को संगीत का कार्यक्रम होता है.
रातभर भक्तिभाव में डूबे रहे देशी और विदेशी पर्यटकपहले दिन राजस्थानी गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ. उसमें मारी ने बताया कि वह भजन गाती हैं. अगले दिन मारी के लिए विशेष इंतजाम किए गए. मारी ने अपने हारमोनियम और वैरेली ने मंजीरे के साथ एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं. उनकी भक्ति देखकर देशी और विदेशी पर्यटक भी मंत्रमुग्ध हो गए. सभी ने रातभर भजनों का आनंद लिया और भक्ति भाव से ओत-प्रोत होकर नृत्य भी किया.
भारतीय युवाओं को विदेशी युवतियों से प्रेरणा लेनी चाहिएमारी ने बातचीत में बताया कि फ्रांस में उनका एक पूरा ग्रुप है जो भजनों की प्रस्तुतियां देता है. उनकी भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म में गहरी आस्था है. इस मौके पर विशाखापट्टनम के अनुज जोशी, कोलकाता के कविना-अखिलेश जोशी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष अरविन्द पारीक, मधुसुधन खेमाणी, प्रहलादराय देवड़ा आदि ने मारी और वैरेली का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज का भारतीय युवा जो पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है उसे मारी जैसी विदेशी युवतियों से प्रेरणा लेनी चाहिए.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 11:07 IST
homerajasthan
भक्तिभाव में डूबी ‘फ्रांसिसी’ लड़की और महिला, देखकर लोग हो रहे हैरान