राजस्थान: बीकानेर सेंट्रल जेल में बड़ी वारदात, हत्या के मामले में बंद कैदी ने कर डाला साथी बंदी का ‘मर्डर’

हाइलाइट्स
बीकानेर सेंट्रल जेल में मंगलवार रात को हुई वारदात
हत्या का कारण कैदियों में हुई आपसी कहासुनी को माना जा रहा है
हत्या का आरोपी कैदी हत्या के ही मामले में जेल में सजा काट रहा है
मनीष दाधीच.
बीकानेर. बीकानेर सेंट्रल जेल में एक सनसनीखेज घटनाक्रम ने एक कैदी ने सजायाफ्ता दूसरे कैदी की हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हत्या का शिकार हुआ कैदी साजिद हुसैन हनुमानगढ़ टाउन का रहने वाला था. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. कैदी के परिजनों को वारदात की सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि हत्या की वारदात मंगलवार रात को हुई. साजिद रात को जब जेल में सो रहा था तब उसके साथ वहां बंद दूसरे कैदी बुधराम ने उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि जाहिरा तौर पर हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन प्रथमदृष्टया जांच में इसका कारण आपसी कहासुनी होना सामने आया है.

पुलिस ने आरोपी बंदी को किया गिरफ्तार
हत्या का आरोपी बुधराम हत्या के ही मामले में वर्ष 2009 से जेल में बंद था. वहीं हत्या का शिकार हुआ साजिद कुछ समय पहले ही हनुमानगढ़ जेल से बीछवाल जेल शिफ्ट किया गया था. वह धारा 308 आईपीसी के मामले में सजायाफ्ता था. दोनों बंदी एक एक ही सैल में रहते थे. पुलिस ने बुधराम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
राजस्थान में पहले भी हो चुकी जेलों में हत्या की वारदातें
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में जेल में हत्या की यह कोई पहली वारदात नहीं है. यहां पूर्व में भी कई बार जेलों में हत्या जैसी गंभीर वारदातें हो चुकी हैं. वहीं जेलों में कैदियों के आपस में भिड़ने की कई वारदातें सामने आ चुकी है. कैदियों में ये झगड़े अक्सर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर होते हैं. वहीं कई बार पुरानी रंजिश भी इसका कारण बनती है. बहरहाल बीकानेर जेल में हुई हत्या की इस वारदात ने जेल प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है.
.
Tags: Bikaner news, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 18:43 IST