French President Emmanuel Macron in Jaipur. PM Modi will welcome, Republic Day chief guest 2024 | Emmanuel Macron visit to India : गुलाबी नगरी में खरीदारी करने वाले हैं मैक्रों, पेमेंट यूपीआई से करेंगे

जयपुरPublished: Jan 24, 2024 07:04:49 pm
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भारत दौरा गुरूवार(25 जनवरी) को गुलाबी नगरी जयपुर से शुरू हो रहा है। इस दौरान वह करीब 6 घंटे से ज्यादा समय तक पिंक सिटी में रहेंगे। मैक्रों की मेहमान नवाजी की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है।
जयपुर। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भारत दौरा गुरूवार(25 जनवरी) को गुलाबी नगरी जयपुर से शुरू हो रहा है। इस दौरान वह करीब 6 घंटे से ज्यादा समय तक पिंक सिटी में रहेंगे। मैक्रों की मेहमान नवाजी की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। यह बिल्कुल राजशाही थीम पर किया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह पीएम मोदी की अगुवाई में प्रदेश की धरोहर स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले ‘जंतर मंतर’ पहुंचेंगे। दोनों राष्ट्राध्यक्षों का जयपुर स्थित आमेर किला आने का भी कार्यक्रम हैैै। जहां राजशाही अंदाज में हाथियों के एक समूह द्वारा उनका स्वागत का इंतजाम किया गया है। इसके बाद, पीएम मोदी और मैक्रों जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक एक संयुक्त रोड शो में हिस्सा लेंगे, तत्पश्चात दोनों राष्ट्राध्यक्ष हवा महल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।