फ्रांस पर्यटक की उदयपुर में मौत, पत्नी ने हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार

उदयपुर. भारतीय धर्म की संस्कृति हर देश को अपनी ओर आकर्षित करती रही है. चाहे शादी के रीति रिवाज हो या सनातन धर्म में अंतिम संस्कार, जिसकी चर्चा विदेश तक रहती है. कुछ ऐसा ही उदयपुर शहर घूमने आए फ्रांसीसी पर्यटकों के साथ हुआ, जब फ्रांस से आए हुए एक पर्यटक जिलेटिन की उदयपुर में तबीयत खराब होने से मौत हो गई. तो उनकी पत्नी ने हिंदू रीति रिवाज से उनके पति के अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की.
अपनी पत्नी के साथ फ्रांस के लोटस से घूमने आए पर्यटक जेनिटर एवरिसर डैक्सस की उदयपुर में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी लॉरेंस के साथ 3 अक्टूबर को उदयपुर घूमने आए थे. उसके बाद से हवाला रोड स्थित विला हेला कृष्णा रेंज में रुके हुए थे. बताया जा रहा है कि 30 नवंबर को अचानक 73 वर्षीय जेनिटर की तबीयत खराब हो गई जिन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान जेनिटर ने दम तोड़ दिया. उसके बाद पुलिस ने शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और फ्रांसीसी दूतावास को इसकी सूचना दी.
फ्रांसीसी पर्यटक की इच्छा हुई पूरीजेनिटर का शव उनकी पत्नी लॉरेंस को सौंप दिया गया. ऐसे में शव को फिलहाल फ्रांस ले जाने में परेशानियां थी तो उनकी पत्नी लॉरेंस ने बैकुंठ सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों से संपर्क किया और हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई. बैकुंठ सेवा संस्थान के प्रतिनिधि ने पूरे विधि विधान के साथ फ्रांसीसी पर्यटक के शव का अंतिम संस्कार रानी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया. संस्थान के मांगीलाल सुथार ने बताया कि बैकुंठ सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार के कार्य को पूरा करने में हर संभव सहयोग किया. क्योंकि फ्रांसीसी पर्यटक की यह पहले से इच्छा थी कि जब वह इस दुनिया को अलविदा कह तो उसे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम क्रिया कर मोक्ष की प्राप्ति हो.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 17:56 IST