होटल में चाय नाश्ते के लिए रुके फ्रांसीसी पर्यटक, टैक्सी चालक सामान लेकर हुआ फरार, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 17:35 IST
भरतपुर में दो फ्रांसीसी पर्यटकों का सामान टैक्सी चालक ने चुरा लिया, पुलिस ने तत्परता से सामान बरामद कर उन्हें सौंपा. पर्यटकों ने भरतपुर पुलिस की ईमानदारी और तत्परता की सराहना की.
फ्रांसीसी पर्यटक
हाइलाइट्स
भरतपुर में फ्रांसीसी पर्यटकों का सामान चोरी हुआ.पुलिस ने तत्परता से सामान बरामद किया.पर्यटकों ने भरतपुर पुलिस की सराहना की.
भरतपुर. आगरा से जयपुर की तरफ जा रहे दो फ्रांसीसी पर्यटक एनी ऑर्डिन और कैबोट यात्रा कर रहे थे उन्होंने एक ऑनलाइन टैक्सी बुक की थी जिसे छत्तू सिंह नामक चालक चला रहा था. रास्ते में जब वे भरतपुर के एक निजी होटल में लंच और चाय के लिए रुके जैसे ही दोनों पर्यटक होटल में गए तो चालक ने कार स्टार्ट की और पर्यटकों का सारा सामान लेकर फरार हो गया.
कार में उनके जरूरी दस्तावेज, कपड़े, एक टैबलेट, दो हेडफोन, दवाइयां और जूते समेत अन्य कीमती सामान मौजूद था. जब पर्यटक लौटे और अपनी कार को वहां नहीं पाया तो वे घबरा गए और तुरंत भरतपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही भरतपुर पुलिस सक्रिय हो गई. सीओ सिटी पंकज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न केवल पर्यटकों से बातचीत की बल्कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की. यह पता चला कि टैक्सी चालक और कार मालिक के बीच पैसों का कोई विवाद था जिसके चलते चालक ने यह कदम उठाया था.
पुलिस ने बड़ी तत्परता से की कार्रवाईपुलिस ने तेजी दिखाते हुए चालक से संपर्क किया और उसके पास से पर्यटकों का सामान बरामद किया उनकी सारी वस्तुएं सुरक्षित थीं और उन्हें तुरंत दोनों फ्रांसीसी नागरिकों को सौंप दिया गया इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने पर्यटकों को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण भी करवाया और उनके लिए एक नई टैक्सी की व्यवस्था कराई, जिससे वे अपनी यात्रा जारी रख सकें. जब एनी ऑर्डिन और कैबोट को उनका सामान वापस मिला और उन्हें सुरक्षित उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया.
भरतपुर पुलिस का आभार व्यक्त कियाउन्होंने भरतपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारतीय पुलिस की यह तत्परता और ईमानदारी उनके लिए एक सुखद अनुभव रही. भरतपुर पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिस तरह से मदद की उससे उन्होंने भारत के प्रति और अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण बना लिया. भरतपुर पुलिस की सतर्कता और उनकी त्वरित कार्रवाई का ही परिणाम था कि दोनों विदेशी नागरिकों की यात्रा सुगम बनी और वे एक अच्छी याद के साथ भारत से लौट सके.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 17:35 IST
homerajasthan
चाय नाश्ते के लिए रुके फ्रांसीसी पर्यटक, टैक्सी चालक सामान लेकर हुआ फरार