Rajasthan
Rajasthan Weather: Rain damage crops in Rajasthan | फसलों पर मंडराए आफत के बादल, समेटने में जुटे किसान, आसानी से नहीं मिल रहे मजदूर और थ्रेसर
जयपुरPublished: Mar 24, 2023 05:42:12 pm
Rain In Rajasthan: दक्षिण-पश्चिम के नए विछोभ ने किसानों को चिंता में डाल दिया। जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में बादलों की घटा छाने से किसान अपनी फसलों को समेटने के लिए दिन भर खेतों में ही जुटे रहे। वहीं शाम को कई जगह बूंदाबांदी होने से किसान चिंता में पड़ गए।
Rain In Rajasthan: दक्षिण-पश्चिम के नए विछोभ ने किसानों को चिंता में डाल दिया। जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में बादलों की घटा छाने से किसान अपनी फसलों को समेटने के लिए दिन भर खेतों में ही जुटे रहे। वहीं शाम को कई जगह बूंदाबांदी होने से किसान चिंता में पड़ गए।