Fridge Blast: बम की तरह फटा फ्रिज, कमरे की दीवारें भी गिरीं, 2 युवक PGI रेफर
बद्दी (सोलन). कमरे में चारों और बिखरा सामान. ईंट और पत्थर के बीच कपड़े और रोजाना की जरूरी चीजें दिख रहा है. नजारा देखकर हर कोई हैरान है. मामला हिमाचल प्रदेश का है. यहां पर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी बरोटीवाला में एक घर में रखा फ्रिज बम की तरह फट गया. बरोटीवाला में झाड़माज़री के पास प्लानखवाला में यह घटना पेश आई. शुक्रवार सुबह तक़रीबन 8.30 बजे घर में फ्रिज फट गया और दो युवक घायल हो गए. दोनों को अब पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. धमाका इतना जोरदार था कि कमरे की दीवारें भी गिर गई.
जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान गौरव और तरसेम के रूप में हुई है. इनमें युवक कांगड़ा और दूसरा पंजाब से है. दोनों युवक किराये के मकान में रहते है और पास ही एक कंपनी में काम करते है. शुक्रवार सुबह जब दोनों काम पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे. इसी दौरान कमरे में फ्रिज फट गया. धमाका इतनी ज़ोर से हुआ कि कमरे की दीवारें भी गिर गई और फ़्रीज़ के हिस्से काफ़ी दूर जाकर गिरे.
एक युवक ने बताया कि धमाके की आवाज से ऐसा लगा कि कहीं बम फट गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल के बाद पीजीआई रेफर किया गया है. पुलिस सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँची और मौक़े का जायजा लिया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है. धमाके बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक ने बताया कि घर का सारा सामान खराब हो गया है. कमरे की तीन तरफ की दीवारें टूट गई है. उन्होंने बताया कि युवकों को बद्दी अस्पताल ले गए थे.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 08:50 IST