REET 2024 के साथ ही आज और कल होगी भजनलाल सरकार की ‘अग्नि परीक्षा’, नकल रोकना बड़ा चैलेंज, तगड़े हैं इंतजाम

Last Updated:February 27, 2025, 09:11 IST
REET 2024 : राजस्थान में आज और कल REET 2024 का आयोजन किया जा रहा है. दो दिन में तीन पारियों में होने वाली इस परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. यह परीक्षा राजस्थान की भजनलाल सरकार के लिए…और पढ़ें
REET राजस्थान में सर्वाधिक विवादित परीक्षा रह चुकी है. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp)
हाइलाइट्स
REET 2024 परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.नकल रोकने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच की व्यवस्था.परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित होगी.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. राजस्थान में आज से अध्यापक पात्रता परीक्षा REET 2024 के लिए परीक्षार्थियों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में रीट परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में प्रदेशभर में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. रीट की परीक्षा के साथ ही यह सूबे की भजनलाल सरकार की भी अग्निपरीक्षा है. परीक्षा में नकल रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.
राजस्थान में पूर्व में रीट परीक्षा सर्वाधिक विवादों में रही है. रीट परीक्षा में पहले नकल का बड़ा मामला सामना आ चुका है. एसआईटी उस केस की जांच कर रही है. पिछले विधानसभा चुनावों में रीट परीक्षा बड़ा मुद्दा बन चुकी है. सरकार का दावा है कि किसी भी सूरत में फर्जीवाड़ा नहीं होने दिया जाएगा.
त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच के बाद मिलेगा प्रवेशइस परीक्षा को लेकर प्रदेश में पहली बार नकल और अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए कई नवाचार किए गए हैं. अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान उनके फिंगर प्रिंट्स लेकर उनका बायोमेट्रिक से मिलान किया जाएगा. उनके एडमिट कार्ड पर लगे फोटो की फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से पहचान की जाएगी. इसके अलावा त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में घुसने कीअनुमति दी जाएगी.
परीक्षार्थी 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि अजमेर के रीट कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. उसके जरिए परीक्षा केन्द्रों की निगरानी रखने के साथ ही बोर्ड प्रबंधन और प्रश्नपत्रों को लेकर भी निगरानी रखी जाएगी. प्रदेश के 41 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. तमाम स्थानों पर परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वह 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
दो दिन में तीन पारियों में परीक्षा होगीपरीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति देनी अनिवार्य होगी. उसके बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी. 27 तारीख को दो पारियों में और 28 तारीख को एक पारी में यह परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर में 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल बसों और ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 08:52 IST
homerajasthan
REET 2024 के साथ ही आज और कल होगी भजनलाल सरकार की ‘अग्नि परीक्षा’