हमेशा जीजू-जीजू करती थी सहेलियां, दोस्त को नहीं लगी भनक, तीन सालियों ने यूं बांटा सुहाग!

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो छुप-छुपाके दूसरी लड़कियों के साथ मौज-मस्ती करते हैं. उन्हें लगता है कि उनकी चोरी पकड़ी नहीं जा सकती है. लेकिन जब सच्चाई सामने आती है, तो मुंह छुपाने के अलावा कोई चारा नहीं बचता. ऐसा ही कुछ ताइवान के एक बिजनेसमैन के साथ हुआ. उसका अफेयर न सिर्फ वहां की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नानाको कूरी (Nanako Koori) के साथ था, बल्कि उसकी बीवी की तीन सहेलियां भी उसके साथ अक्सर रंगरेलियां मनाती थीं. महिला को भनक तक नहीं लगी कि जो सहेलियां उसके पति को हमेशा जीजू-जीजू कहती थीं, वो उसके सुहाग को ही बांट लेंगी. हालांकि, बिजनेस टायकून के नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन इस खबर ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नानाको कूरी का जीना जरुर मुहाल कर दिया है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मामले का खुलासा कैसे हुआ? ऐसे में बता दें कि एक दिन पत्नी ने चुपके से अपने पति का फोन चेक किया. फोन में कई तस्वीरें और वीडियो मिले, जिनमें नानाको और महिला के तीन दोस्तों के साथ अंतरंग तस्वीरें भी शामिल थीं. तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद महिला का माथा ठनका और उसने इस मामले को सार्वजनिक रूप से उजागर कर दिया. सबसे अधिक चौंकाने वाली तस्वीरों में महिला के पति और नानाको के साथ तीन अन्य महिलाएं थीं, जो खुद को तौलिए से ढके बिना ही गर्म पानी के झरने से नहाने का आनंद ले रही थीं. पत्नी को सबूत के तौर पर कई वीडियो भी मिले, जिससे पता चलता है कि उसका पति न केवल नानाको के साथ बल्कि अन्य महिलाओं के साथ भी “हरम” बनाकर संबंध रखता था. हरम का मतलब घेरा बनाने से है, यानी कि महिला का पति उन चारों महिलाओं से घिरा रहता था.
चैनल बैग के साथ नानाकू कूरी. महिला का दावा है कि यह बैग उसके बिजनेसमैन पति ने गिफ्ट किया है.
अपने पति और सहेलियों के इस विश्वासघात से महिला को सदमा लगा और उसने मामले को उजागर करना उचित समझा. बता दें कि इंस्टाग्राम पर नानाको के 54,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी छवि लग्जरी लाइफ और ग्लैमरस दुनिया के इर्द-गिर्द बनाया है. वे अक्सर ब्रांडेड कपड़ों, बढ़िया भोजन और पांच सितारा होटलों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि, बिजनेस टायकून की पत्नी का मानना है कि नानको की लग्जरी लाइफस्टाइल के पीछे उसके पति का पैसा है. महिला को मोबाइल में जो तस्वीरें मिलीं, उनमें से एक में नानाको एक चैनल बैग (Chanel Bag) पकड़े हुए बिजनेसमैन के साथ खड़ी थीं, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह बैग महिला के पति की ओर से उपहार स्वरूप दिया गया है.
हालांकि, इस मामले के उजागर होने के बाद लोग सोशल मीडिया स्टार नानाको की आलोचना कर रहे हैं. याहू ताइवान के अनुसार , उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभद्र कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जिसके कारण उन्हें इसे निष्क्रिय करना पड़ा. वहीं, नानाको कूरी का फेसबुक अकाउंट अभी भी एक्टिव है, लेकिन उन्हें लगातार तीखी टिप्पणियां मिल रही हैं. नेटिज़ेंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया और कुछ ने उनकी लाइफस्टाइल और रिश्तों पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी भी की. लेकिन, इतना सबकुछ हो जाने के बावजूद नानाको ने अभी तक सार्वजनिक रूप से इन आरोपों का जवाब नहीं दिया है.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 16:57 IST