ठेले पर फुचका खा रहे थे दोस्त, अचानक आया लखपति बनने का आइडिया, बना डाला मास्टर प्लान

Last Updated:March 28, 2025, 16:51 IST
सीकर में पुलिस ने पांच दोस्तों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों मिलकर दुकानों पर व्यापारियों के गल्ले लूटने का प्लान बना रहे थे. 
व्यापारी से लूट का प्लान बनाते हुए हो गए अरेस्ट (इमेज- फाइल फोटो)
कहते हैं कि अक्सर अच्छे आइडिया अचानक आते हैं. आपने ऐसी कई सक्सेस स्टोरीज पढ़ी होगी, जिसमें लोगों को सफलता के आइडिया अचानक ही आ जाते हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ अच्छे आईडियाज के साथ नहीं होता. कई बार लूटेरों और बदमाशों को भी अचानक ही शातिर आइडिया आ जाते हैं. सीकर में पुलिस ने पांच बदमाशों को हथियार के साथ अरेस्ट किया है. उनके पास हथियार भी थे. पांचों मिलकर एक कारोबारी को लूटने का प्लान बना रहे थे.
बताया जा रहा है कि कबूतरियां कुआं चौक के पास मौजूद बाजार के सामने गोलगप्पे का ठेला लगता है. कुछ दिनों पहले वहां पालड़ी निवासी इलियास और शिवरणा का बास निवासी जयप्रकाश फुचका खा रहा था. इसी दौरान दोनों की नजर वहां एक व्यापारी पर पड़ी जो दुकान का कलेक्शन गिन रहा था. उसके हाथ में रुपयों की गड्डी देख दोनों के दिमाग में पैसे लूटने का आइडिया आया. इसी की प्लानिंग हो ही रही थी कि पुलिस ने आकर सारा खेल बिगाड़ दिया.
मिली थी ख़ुफ़िया जानकारीपुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया है जबकि एक भागने में सफल हो गया. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड पर पंचायत समिति कार्यालय के पास कुछ लोग लूट की प्लानिंग बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर वहां छापा मारा और सभी को दबोच लिया. पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, पिस्टलनुमा लाइटर, एक एयरगन, मिर्ची पाउडर और बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की है.
एक हफ्ते से चल रही थी प्लानिंगगिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वो इस लूट की प्लानिंग एक हफ्ते से कर रहे थे. पानीपुरी खाने के दौरान ही उन्हें इसका आइडिया आया था. दो दोस्तों ने इसे अपने बाकी साथियों के साथ शेयर किया और सारी प्लानिंग शुरू की. रेकी एक हफ्ते से की जा रही थी. एक-दो दिन में प्लान को अंजाम दिया जाना था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनके सारे इरादों पर पानी फेर दिया.
First Published :
March 28, 2025, 16:51 IST
homerajasthan
ठेले पर फुचका खा रहे थे दोस्त, अचानक आया लखपति बनने का आइडिया



