14 साल पहले फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर 7 समुंदर पार कर राजस्थान पहुंची विदेशी..

बूंदी. राजस्थान के 1 लाल का दिल 7 समुंदर दूर रह रही विदेशी युवती पर आ गया. इतना ही नहीं युवती भी राजस्थान के इस लाल के प्यार में दीवानी हो गई. युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए विदेश की हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर राजस्थान पहुंच गई है. अब इन दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लेकिन इसकी खबर पुलिस को लगी तो डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन भी किया जा रहा है. अब इस होने वाली विदेशी बहु को देखकर पड़ोसी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं लड़के के परिजनों को भी अपने लाल पर नाज है. मामला राजस्थान बूंदी जिले का बताया जा रहा है. दोनों की दोस्ती 14 साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी. यहां से शुरू हुई ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों कुछ साल तक रिलेशनशिप में रहे और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.