Sports
‘आज दोपहर तीन बजे से…’, विरोट-धोनी के साथी ने क्रिकेट से लिया सन्यास, भारत के लिए कब खेला था आखिरी मैच? – allrounder kedar jadhav retired all form of cricket played with ms dhoni virat kohli world cup 2019
नई दिल्ली. भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अभियान दो दिन बाद शुरू होने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया में एक स्टार ऑलराउंडर रहे केदार जाधव ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के साथ खेल चुके जाधव ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. वो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए नजर आए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाधव ने लिखा, ‘पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. आप आज शाम तीन बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर्ड मान लें.’
Thank you all For your love and support throughout my Career from 1500 hrsConsider me as retired from all forms of cricket
— IamKedar (@JadhavKedar) June 3, 2024