अडानी से रिलायंस तक….. ये 6 शेयर बना सकते हैं आपको करोड़पति, जानिए कौन देंगे सबसे ज्यादा रिटर्न?

Last Updated:October 17, 2025, 12:43 IST
दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं, बल्कि निवेश का सुनहरा मौका भी है. इस दिवाली अडानी पोर्ट्स, कमिंस इंडिया, ईटर्नल, ICICI बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अच्छे अवसर पेश कर सकते हैं. बाजार की समझदारी और सही योजना के साथ निवेश करने पर आपका पैसा भी दिवाली की तरह चमक सकता है.
दिवाली सिर्फ दीपक और मिठाइयों का त्योहार नहीं, बल्कि निवेश और पैसों को नए आयाम देने का समय भी है. इस बार निवेशक अपनी किस्मत आजमा सकते हैं, क्योंकि बाजार में कुछ खास शेयर ऐसे हैं जो उज्जवल प्रदर्शन कर सकते हैं. बस समझदारी और सही रणनीति के साथ कदम बढ़ाना होगा.
पिछला साल शेयर बाजार के लिए थोड़ा सुस्त रहा. निफ्टी और सेंसेक्स में हल्की गिरावट आई, जबकि छोटे और मिडकैप शेयरों ने ज्यादा नुकसान झेला. विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने माहौल को थोड़ा तनावपूर्ण बना दिया, लेकिन घरेलू निवेशकों ने भरोसा बनाए रखा.
दुनिया के बड़े बाजारों में दरें कम करने के संकेत दिखे हैं, वहीं चीन की सरकार भी आर्थिक प्रोत्साहन दे रही है. भारत में सामान्य मानसून, ग्रामीण आय में बढ़ोतरी और टैक्स छूट ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया है. इसके साथ ही बाजार की उम्मीदें फिर से मजबूत हो रही हैं.
कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाला साल स्थिर रहेगा, लेकिन रिटर्न पाने के लिए समझदारी से निवेश करना जरूरी है. जोखिम को भांपकर ही निवेश करना चाहिए. विशेषज्ञों की सलाह के साथ योजना बनाना हर निवेशक के लिए जरूरी है, खासकर दिवाली के मुहूर्त में.
अडानी पोर्ट्स को इस साल 1900 रुपए का लक्ष्य दिया गया है. बढ़ते पोर्ट वॉल्यूम और कैपेक्स निवेश से ग्रोथ की उम्मीद है. अगर आप लंबी अवधि के निवेश की सोच रखते हैं, तो यह शेयर आपके पोर्टफोलियो को मजबूती दे सकता है.
कमिंस इंडिया का लक्ष्य इस साल 4400 रुपए है, कंपनी की पावरजन ऑर्डर बुक मजबूत है. वहीं, ईटर्नल का लक्ष्य 375 रुपए है, Blinkit से EBITDA ब्रेकईवन की उम्मीद है. ये दोनों कंपनियां अपनी-अपनी इंडस्ट्री में तेजी पकड़ रही हैं और निवेशकों के लिए अच्छे अवसर पेश कर सकती हैं.
आईसीआईसीआई बैंक का लक्ष्य 1700 रुपए है, कंपनी का बेहतरीन रिटर्न ऑन इक्विटी और मजबूत एसेट क्वालिटी निवेशकों के लिए आकर्षक है. महिंद्रा एंड महिंद्रा का लक्ष्य 4000 रुपए है, यह ट्रैक्टर और SUV सेक्टर में लीडर है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य 1555 रुपए है, टेलीकॉम IPO और नई FMCG रणनीति से कंपनी को फायदा मिलने की संभावना है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 17, 2025, 12:43 IST
homelifestyle
ये 6 शेयर देंगे जबरदस्त रिटर्न और बढ़ाएंगे आपका पैसा, जानें ट्रेडिंग टिप्स