National

AI से लेकर आध्यात्म तक… 3 घंटे की धमाकेदार चर्चा! लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में PM मोदी ने सुनाए अनसुने किस्से

Last Updated:March 15, 2025, 23:57 IST

PM Modi Podcast With Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत की है. यह पॉडकास्ट 16 मार्च की शाम 5.30 बजे जारी किया जाएगा.3 घंटे की धमाकेदार चर्चा! आज आएगा लेक्स फ्रिडमैन के साथ PM मोदी का पॉडकास्ट

लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का पाडकास्ट.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया.पॉडकास्ट में AI, मेक इन इंडिया और आध्यात्म पर चर्चा हुई.पॉडकास्ट 16 मार्च शाम 5.30 बजे जारी होगा.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया है. शनिवार को हुई इस ऐतिहासिक तीन घंटे की बातचीत का ऐलान खुद फ्रिडमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया. उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऐतिहासिक 3 घंटे की पॉडकास्ट बातचीत की. यह मेरी जिंदगी की सबसे शक्तिशाली बातचीतों में से एक थी. यह कल (रविवार) रिलीज होगी.” यह पॉडकास्ट रविवार शाम 5.30 के आसपास जारी होगा.

फ्रिडमैन की इस पोस्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “यह वाकई में लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक आकर्षक बातचीत थी. हमने कई विषयों पर चर्चा की. इसमें मेरे बचपन की यादें, हिमालय में बिताए गए वर्ष और सार्वजनिक जीवन में मेरी यात्रा शामिल रही. इसे जरूर सुनें और इस संवाद का हिस्सा बनें.”

It was indeed a fascinating conversation with @lexfridman, covering diverse topics including reminiscing about my childhood, the years in the Himalayas and the journey in public life.

Do tune in and be a part of this dialogue! https://t.co/QaJ04qi1TD

— Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj