बाहुबली से लेकर शिव तांडव तक, दिव्यांग कलाकारों ने किया स्टेज पर अनोखा डांस, जीत लिया दर्शकों का दिल
शक्ति सिंह/कोटा:- जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे कामयाब कोटा अभियान के तहत शहर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए संगीत संध्या व अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी श्रृंखला में जिला प्रशासन और एलन करियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में कामयाब कोटा सीरीज के तहत मिरेकल ऑन व्हील्स कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित एलन समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों ने व्हील चेयर के पहियों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी.
गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ कार्यक्रमप्रस्तुतियों की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. इसमें एकदंताय वक्रतुंडाय गीत पर गणेश वंदना की गई और फिर शिव तांडव की प्रस्तुति दी गई. जब व्हील चेयर पर बैठे दिव्यांगों ने संगीत के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू किया, तो हर कोई एक टक निहारने को मजबूर हो गया. अगली प्रस्तुति भगवत गीता की दी गई, जिसमें श्रीकृष्ण और अर्जुन संवाद को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया. आधुनिक युग की प्रस्तुति के लिए फिल्म बाहुबलि के दृश्य को मंचित किया गया. फिल्मी गीत मेरे ढोलना….नेता टॉयज, जय हो की प्रस्तुतियां प्रशंसनीय रही. अंतिम प्रस्तुति सेना के जवानों को सैल्यूट करते हुए ‘कंधों से मिलते हैं कंधे’ गीत पर दी गई. इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल शहरवासियों तथा विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं भी रखी.
ये भी पढ़ें:- CBSE 12th result: जोधपुर की बेटी ने किया कमाल, 98.2 प्रतिशत लाकर बढ़ाया मान, देश सेवा करना है लक्ष्य
विदेशों में भी दे चुकी है प्रस्तुतिमिरेकल ऑन व्हील्स के संचालक सैयद सलाउद्दीन पाशा ने ग्रुप की जानकारी देते हुए Local18 के बताया कि इस समूह में दिव्यांग प्रतिभाएं हैं, जो पहियों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. यह समूह देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी परफॉरमेंस दे चुके हैं. रामायण, महाभारत से लेकर आधुनिक फिल्मी गीत, मोटिवेशनल कहानियां तक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाती है. समूह की प्रस्तुतियों के बाद कलाकारों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं. इस समूह में मिराहा जान पाशा, आशिक पाशा, सुष्मिता, अनुषा, धर्मेन्द्र, सुहास, सैयद बाबू, उपारा हनुमंथम्मा, सोनू वर्मा व नयारा शामिल हैं.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:47 IST