बिस्किट से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक! अजमेर में इस जगह मिलते हैं अनोखे आमलेट, नोट कर लें लोकेशन

Last Updated:December 19, 2025, 09:20 IST
आमलेट के शौकीन हैं और अजमेर में किसी खास जगह की तलाश कर रहे हैं, तो माखुपुरा चौराहे पर स्थित आसिफ आमलेट सेंटर आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. यहां आपको पारंपरिक मसाला आमलेट के साथ-साथ बिस्किट आमलेट, ड्राई फ्रूट्स आमलेट, बटर आमलेट और स्पेशल मसालेदार आमलेट जैसी कई अनोखी वैरायटी मिल जाती है. कीमतें 50 रुपए से शुरू होती हैं, जो हर वर्ग के ग्राहक के लिए सुलभ हैं.
ख़बरें फटाफट
अजमेर. सर्दियों का मौसम आते ही खानपान में गरमाहट और ताकत देने वाली चीजों की मांग बढ़ जाती है. इस मौसम में अंडा और उससे बनने वाला आमलेट लोगों की पहली पसंद बन जाता है. अगर आप भी आमलेट के शौकीन हैं और अजमेर में किसी खास जगह की तलाश कर रहे हैं, तो माखुपुरा चौराहे पर स्थित आसिफ आमलेट सेंटर आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. यहां की छोटी सी दुकान भले ही साधारण दिखती हो, लेकिन यहां बनने वाले आमलेट का स्वाद लोगों को बार-बार खींच लाता है.
ठंडी शाम होते ही इस दुकान पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. आसिफ आमलेट सेंटर की खास बात यहां मिलने वाली आमलेट की विविधता है. यहां आपको पारंपरिक मसाला आमलेट के साथ-साथ बिस्किट आमलेट, ड्राई फ्रूट्स आमलेट, बटर आमलेट और स्पेशल मसालेदार आमलेट जैसी कई अनोखी वैरायटी मिल जाती है.
खास मसालों से तैयार करते हैं आमलेट
हर आमलेट ताजे अंडों और खास मसालों से तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और खुशबू दोनों ही लाजवाब होते हैं. आसिफ आमलेट सेंटर के ओनर मो. आसिफ ने बताया कि बच्चों के लिए यहां खास बिस्किट आमलेट तैयार किया जाता है. पारले बिस्किट का हल्का मीठापन और अंडे का प्रोटीन युक्त स्वाद मिलकर एक अलग ही टेस्ट तैयार करता है. यही वजह है कि शाम के समय यहां बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता की भी अच्छी खासी मौजूदगी रहती है. इसके अलावा जिम जाने वाले युवा और मेहनत-मजदूरी करने वाले लोग भी यहां आमलेट खाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह सस्ता, पौष्टिक और जल्दी मिलने वाला विकल्प है.
50 रूपए से शुरू हो जाती है आमलेट की कीमत
दुकान के मालिक आसिफ ने बताया कि उनके यहां आमलेट की कीमत मात्र 50 रूपये से शुरू हो जाती है, जिससे हर वर्ग का ग्राहक आसानी से यहां आ सकता है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बिस्किट आमलेट की तरह जल्द ही यहां पॉपकॉर्न आमलेट भी शुरू किया जाएगा, जो खासकर युवाओं को आकर्षित करेगा.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 19, 2025, 09:20 IST
homelifestyle
बिस्किट से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक! अजमेर में इस जगह मिलते हैं अनोखे आमलेट



