Sports

संजू सैमसन क्यों प्लेइंग XI से बाहर? रणजी ट्रॉफी का ऐतिहासिक फाइनल खेल रही केरल

Last Updated:February 26, 2025, 11:31 IST

Sanju Samson के बिना केरल क्रिकेट टीम 2024-25 रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बुधवार (26 फरवरी) से नागपुर के वीसीए स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ आमने-सामने होने पर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.साजिश, इंजरी या कुछ और.. संजू क्यों नहीं खेल रहे केरल के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल

Sanju Samson के बिना केरल क्रिकेट टीम 2024-25 रणजी ट्रॉफी के फाइनल खेल रही है.

हाइलाइट्स

केरल और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल शुरूपहली बार फाइनल में पहुंची केरल की टीम से संजू गायबइंजरी या विवाद, आखिर किस वजह से फाइनल नहीं खेल रहे संजू

नई दिल्ली: ऊंचे-ऊंचे नारियल के पेड़, नेचुरल ब्यूटी और फिल्म स्टार मोहनलाल के अलावा संजू सैमसन भी केरल की नई पहचान बन चुके हैं. खासतौर पर जब केरल से निकले क्रिकेटर्स की बात आएगी तो सबसे पहले संजू सैमसन ही याद आएंगे. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि संजू सैमसन पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची केरल की टीम का हिस्सा ही नहीं हैं.

क्यों नहीं खेल रहे संजू सैमसन?केरल और मेजबान विदर्भ के बीच 26 फरवरी से रणजी ट्रॉफी का ऐतिहासिक फाइनल शुरू हुआ. विदर्भ 2017-18 और 2018-19 में रणजी चैंपियन बना था जबकि केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. विदर्भ की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. जहां तक संजू सैमसन की बात है तो भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में न होने से उम्मीद थी कि वह रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में केरल के लिए खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी अनुपस्थिति के पीछे का कारण भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांचवें टी-20 मैच के दौरान लगी चोट है.

भूखा मरेगा पाकिस्तानी क्रिकेट, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारते ही कटोरा थामने की नौबत

इंजर्ड हैं संजू सैमसनजोफ्रा आर्चर की एक तेज गेंद सैमसन की उंगली पर लगी थी. बाद में उनकी उंगली की सर्जरी होने की बात सामने आ रही है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह एक महीने के लिए मैदान से बाहर रहेंगे. उनके 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मुकाबले के लिए फिट होने की उम्मीद है. इसी चोट के कारण सैमसन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से भी चूक गए थे.

हार्दिक पंड्या के उंगलियों में फंसा काला पट्टा, क्या है MCP ग्लव्स, इसे क्यों पहनते हैं?

केरल क्रिकेट संघ से विवाद तो नहीं वजह?वैसे ये भी स्पष्ट नहीं है कि संजू सैमसन को केरल ने चुना होगा या नहीं. हाल ही में सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के बीच विवाद भी हुआ था. जब टीम कैंप में हिस्सा न लेने के कारण उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था. इससे पहले 30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में केरल का नेतृत्व किया था. सैमसन ने इस सीजन में इंटरनेशनल ड्यूटी के बीच एक रणजी ट्रॉफी मैच भी खेला, जो अक्टूबर में कर्नाटक के खिलाफ केरल का दूसरा मैच था.

IND vs PAK: खुशी से उछलने लगीं पाकिस्तानी लड़कियां, विराट कोहली ने इस्लामाबाद में ‘दिवाली’ मनवा दी

उलटफेर करके फाइनल पहुंचा केरलसचिन बेबी की कप्तानी वाली केरल की टीम अगर पहली बार फाइनल में पहुंची है तो इसमें किस्मत का भी बड़ा हाथ रहा. क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर को उसने केवल एक रन से हराया जबकि सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ पहली पारी में दो रन की मामूली बढ़त के आधार पर वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा.

IND vs NZ: अगर बारिश से रद्द हो गया भारत-न्यूजीलैंड का मैच तो क्या होगा, सेमीफाइनल में किसे फायदा?

दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर होगीविदर्भ पिछले साल फाइनल में मुंबई से हार गई थी, जिसकी भरपाई वह इस साल करना चाहेगी. विदर्भ की टीम ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी है. वह इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंची थी. विदर्भ के बल्लेबाजों ने इस सत्र में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर हैं जबकि केरल की कप्तानी कर रहे सचिन बेबी अपना 100वां प्रथम श्रेणी मैच खेलने उतरे हैं.

कमबैक, परिवार और… वो तीन कारण क्यों प्रेमानंद जी महाराज के भक्त बने विराट कोहली

केरल का स्क्वॉड: सचिन बेबी (कप्तान), रोहन कुन्नूमल, सलमान निजार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), अक्षय चंद्रन, जलज सक्सेना, शॉन रोजर, आदित्य सरवटे, बासिल थम्पी, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल, श्रीहरि एस नायर, शराफुद्दीन एनएम, आनंद कृष्णन, वरुण नयनार, ईडन एप्पल टॉम, अहमद इमरान.

विदर्भ का स्क्वॉड: अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूते, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर, ध्रुव शौरे.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 26, 2025, 11:25 IST

homecricket

साजिश, इंजरी या कुछ और.. संजू क्यों नहीं खेल रहे केरल के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj