Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Weather News- कहीं दिन का पारा बढ़ा तो कहीं रात का तापमान हुआ कम

Weather news- राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। दिन और रात के पारे में भी कहीं कमी तो कहीं बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बाड़मेर,चूरू,जोधपुर, श्रीगंगानगर, नागौर के दिन के पारे में कमी आई है, तो कई जिलों का रात का पारा बढ़ा तो कहीं कम हुआ है।
जयपुर
Published: March 03, 2022 07:25:43 pm
मौसम में बदलाव का दौर जारी
कहीं दिन का पारा बढ़ा तो कहीं रात का तापमान हुआ कम
5 मार्च को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर
राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। दिन और रात के पारे में भी कहीं कमी तो कहीं बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बाड़मेर,चूरू,जोधपुर, श्रीगंगानगर, नागौर के दिन के पारे में कमी आई है, तो कई जिलों का रात का पारा बढ़ा तो कहीं कम हुआ है। वहीं गुरुवार की बात करें तो राजधानी जयपुर में मौसम साफ रहा। दिन भर तेज धूप निकली रही। जिसने आमजन को गर्मी का अहसास करवाया। वहीं जयपुर सहित प्रदेश भर के दिन और रात के तापमान में बदलाव दर्ज किया गया। प्रदेश के तकरीबन 15 जिलों का दिन का पारा 30.0 डिग्री या इससे अधिक रहा। प्रदेश में सबसे गर्म 32.4 डिग्री सेल्सियस के साथ फलौदी का तापमान रहा, वहीं रात का पारा में भी बढ़ोतरी हुई। अंता का रात का तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस अंता का 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Weather News- कहीं दिन का पारा बढ़ा तो कहीं रात का तापमान हुआ कम
इससे पूर्व पश्चिमी विक्षोभ के चलते पाकिस्तान से आई तेज हवा का असर राजस्थान में भी देखने को मिला। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में जहां तेज आंधी आई वहीं श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। जयपुर के अलावा, भीलवाड़ा, केकड़ी, सरवाड़, फलौदी, बीकानेर और बूंदी में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात हुई। पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू जिलों में धूल भरी आंधी चली। पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में सीकर में 4.0 एमएम और पश्चिमी राजस्थान में सरदारशहर में 8.0 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई। इनके अलावा सीकर के लक्ष्मणगढ़, फतेहपुरी, दातारामगढ़, झुंझुनू के साथ श्रीगंगानगर के कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 5 मार्च से उत्तर.पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है जिसका असर राजस्थान के कुछ जिलों पर भी दिखाई दे सकता है।
कहां कितना कम और अधिक हुआ दिन और रात का पारा
बाड़मेर के दिन के तापमान में 4.4 डिग्री की कमी तो रात के तापमान में 2.0 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह बीकानेर का दिन का तापमान 5.4 डिग्री की बढ़त तो रात के तापमान में 4.0 डिग्री की कमी हुई। चूरू का दिन का तापमान 3.9 डिग्री कम हुआ जबकि रात के तापमान 2.0 डिग्री की कमी हुई। जयपुर का रात का तापमान1.2 डिग्री, जैसलमेर का दिन का पारा 1.8 डिग्री की बढ़त हुई।जोधपुर का दिन का पारा 4.8 डिग्री कम हुआ, कोटा के रात के पारे में 1.2 डिग्री की बढ़त हुई है। इसी प्रकार डबोक का दिन और रात का पारा एक डिग्री बढ़ा। श्रीगंगानगर के दिन के पारे में 4.0 डिग्री की कमी और रात के पारे में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। भीलवाड़ा का रात का तापमान करीबन 1.1 डिग्री सेल्सियस कम हुआ। अलवर के रात के पारे में 4.0 डिग्री की कमी आई, तो पिलानी का रात का पारा भी दो डिग्री कम हुआ। सीकर के दिन और रात के पारे में क्रमश : तीन और दो डिग्री का उछाल आया। सवाई माधोपुर के रात के पारे में 4.3 डिग्री की कमी आई। नागौर के दिन के पारे में 5.4 डिग्री की कमी टोंक के रात के तापमान में 1.4 डिग्री, बूंदी के रात के तापमान में 3.5 डिग्री की कमी रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार संगरिया के रात के पारे में 4.8 डिग्री सेल्सियस की कमी हुई
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 29.6………… 15.8
बाड़मेर 30.3………….. 15.4
बीकानेर 26.6…………… 12.4
चूरू 26.5……………..14.5
जयपुर 29.7………………16.6
जैसलमेर 27.6………………12.8
जोधपुर 28.5………………16.3
कोटा 30.0…………………….13.9
श्रीगंगानगर 23.7……………. 14.5
डबोक 31.5…………….13.4
भीलवाड़ा 31.0……………. 12.9
वनस्थली 31.2
अलवर 28.4………………..14.4
पिलानी 28.4………………… 13.9
सीकर 26.0……………………..14.5
चित्तौडगढ़़ 32.0………….. 13.9
फलौदी 32.4………………14.6
सवाई माधोपुर 31.4………….14.5
धौलपुर 29.7………………12.9
करौली 31.2
नागौर 26.7…………….13.3
टोंक 31.8………….. 15.8
बूंदी 28.3………………….15.1
अंता 30.7……………..11.5
डूंगरपुर 34.1…………… 16.1
संगरिया 21.4…………………..13.4
सिरोही 30.5……………
फतेहपुर…….. …….15.5
अगली खबर