क्राइम थ्रिलर से लेकर रोमांस तक, इस वीकेंड OTT पर लीजिए इन 5 फिल्मों का मजा, लिस्ट में 2 सीरीज भी हैं शामिल

Last Updated:November 14, 2025, 13:08 IST
New Ott Releases: अगर आप फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो झटपट इन फिल्मों और सीरीज के नाम नोट कर लीजिए. यह सभी अलग-अलग ओटीटी पर दस्तक दे चुकी हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ से लेकर शेफाली शाह की क्राइम थ्रिलर ‘दिल्ली क्राइम 3’ सीरीज शामिल है. इन मूवीज और सीरीज का लुत्फ आप इस वीकेंड उठा सकते हैं.

<strong>नई दिल्ली.</strong> हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होती हैं, जो दर्शकों को घर बैठे बेहतरीन कंटेंट का आनंद लेने का मौका देती हैं. हाल ही में कुछ फिल्में सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनका आप अलग-अलग ओटीटी पर लुत्फ उठा सकते हैं. यहा पर देखिए पूरी लिस्ट.

दिल्ली क्राइम सीजन 3: यह कॉप ड्रामा सीरीज है, जिसका तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुका है. शेफाली शाह एक बार फिर डीआईजी वार्तिका चतुर्वेदी के किरदार में लौट आई हैं. इस बार हुमा कुरैशी ने विलेन का रोल निभाया है. तीसरे सीजन की कहानी अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी के मामले पर आधारित है.

जॉली एलएलबी 3: जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड किरदारों में नजर आते हैं. यह कोर्टरूम फिल्म किसानों की आत्महत्या और भूमि अधिग्रहण से जुड़े एक मामले पर आधारित है. सौरभ शुक्ला भी फिल्म का हिस्सा हैं और यह मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है.

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ: यह साइंस फिक्शन फिल्म है. इसमें स्कारलेट जोहानसन ने जोरा बेनेट का किरदार निभाया है. वह एक खतरनाक मिशन पर निकलती हैं, जो उन्हें दूर स्थित और रहस्यमयी द्वीप ईल सेंट ह्यूबर्ट तक ले जाता है. टीम को डायनासोर की जेनेटिक मटीरियल को लाने का काम सौंपा गया है, जिसके बारे में माना जाता है कि वो हृदय रोग के इलाज की कुंजी हो सकती है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

निशांची: यह क्राइम ड्रामा फिल्म जुड़वा भाइयों की एक दिलचस्प कहानी है, जिनके रास्ते एक असफल बैंक डकैती के बाद अलग हो जाते हैं. एक पुलिसवाला बनता है और दूसरा गैंग लीडर. इसके कहानी में ट्विस्ट आता है. इस मूवी का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया है. आप यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

डूड: यह तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी प्रदीप रंगनाथन के इर्द-गिर्द घूमती है. उन्होंने इवेंट मैनेजर का रोल निभाया है. फिल्म में मामीथा बैजू भी लीड रोल में नजर आती हैं. इस रोमांटिक लव स्टोरी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

डायनामाइट किस: इस के-ड्रामा की कहानी गो डा-रिम (आन यून-जिन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अविवाहित महिला है और बेबी प्रोडक्ट कंपनी में नौकरी पाने के लिए खुद को शादीशुदा मां बताने का नाटक करती है. इसके बाद कहानी बड़ा मोड़ लेती है. आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ए क्वायट प्लेस- डे वन: यह हॉरर फिल्म क्वायट प्लेस फिल्मों का प्रीक्वल है और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें न्यूयॉर्क सिटी में अंधे बाहरी जीवों के हमले के शुरुआती चरणों को दिखाया गया है. इस फिल्म की कहानी दिमाग हिलाकर रख देगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 14, 2025, 13:08 IST
homeentertainment
इस वीकेंड OTT पर लीजिए इन 5 फिल्मों का मजा, लिस्ट में 2 सीरीज भी हैं शामिल



