From Dictators to Presidents New Year Celebration | Kim Jong Un to Trump New Year party | world leaders New Year Celebration | ट्रंप से किम जोंग उन की 2026 पार्टी

Last Updated:January 01, 2026, 23:28 IST
नए साल के जश्न में पूरी दुनिया डूबी है. 2026 की शुरुआत दुनिया के कई पावरफुल लोगों ने भी आलीशान सेलीब्रेशन के साथ की है. इस बार नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने भी राजसी अंदाज में नए साल का स्वागत किया है. उस दौरान किम जोंग उन की बेटी भी नजर आईं. सिर्फ किम ही नहीं डोनाल्ड ट्रंन ने भी न्यू ईयर पार्टी की है. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने नए साल पर जनता से बात की है. आगे जानें दुनिया भर के पावरफुल नेताओं ने नए साल का जश्न किस अंदाज में मनाया है.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने राजधानी प्योंगयांग में नए साल के जश्न के साथ पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक भव्य और चकाचौंध भरे कार्यक्रम के बीच, किम जोंग उन ने न केवल अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, बल्कि हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए नए साल का स्वागत बेहद आक्रामक और शाही अंदाज में किया. आतिशबाजी की गई और जमकर शोर-शराबा भी हुआ. ये नजारा देखकर पूरी दुनिया हैरान है क्योंकि ये वही देश है जहां किसी को सेलीब्रेट करने इजाजत नहीं है.

इस शाही जश्न में सबसे ज्यादा चर्चा किम जोंग उन की बेटी, किम जु-ऐ, की रही, जो साये की तरह अपने पिता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नजर आईं. किम ने अपनी लाडली को सिर्फ एक बेटी के तौर पर नहीं, बल्कि उत्तर कोरिया के भावी चेहरे के रूप में दुनिया के सामने पेश किया है.

वहीं दूसरी ओर फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चिर-परिचित भव्यता के साथ नए साल का स्वागत किया. इस आलीशान रिसॉर्ट की चमक-धमक और गोल्ड-प्लेटेड दीवारों के बीच ट्रंप ने एक बेहद शानदार पार्टी दी, जिसमें दुनिया के रईस और ताकतवर लोग शामिल हुए.
Add as Preferred Source on Google

मार-ए-लागो की सुनहरी शाम में जब डोनाल्ड ट्रंप महफिल की जान बने हुए थे, तब उनके बेटे एरिक ट्रंप और बहू लारा ट्रंप की एंट्री ने कैमरों की चमक को दोगुना कर दिया. फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित इस आलीशान क्लब में यह जोड़ा किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं लग रहा था.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक बेहद गंभीर और शक्तिशाली संबोधन के साथ नए साल का आगाज किया. पेरिस के ऐतिहासिक एलिसी पैलेस से राष्ट्र के नाम अपने संदेश में मैक्रों ने फ्रांस की जनता को एकता का मंत्र दिया.

जंग के हालातों और तनाव के बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन की प्राचीर से देश के नाम अपना सबसे चर्चित और आक्रामक नया साल का संबोधन दिया. उन्होंने पूरी दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया कि रूस की सेना अपने लक्ष्यों से पीछे नहीं हटने वाली और 2026 में पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद रूस और भी ज्यादा आक्रामक रुख अपना सकता है.
First Published :
January 01, 2026, 23:28 IST
homeworld
तानाशाह किम जोंग उन के घर में मनाया गया नया साल, ट्रंप ने भी जमकर की पार्टी



