‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से ‘जब वी मेट’ तक, मस्ट वॉच हैं ये 7 रोमांटिक फिल्में, तीसरे नंबर की कहलाई कल्ट

Last Updated:December 25, 2025, 11:21 IST
Bollywood Ramantic Movies: अगर आप भी बॉलीवुड की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आज यानी 25 दिसंबर को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है, लेकिन अगर आप थिएटर जाने से पहले अपने मूड को पूरी तरह रोमांटिक और फिल्मी बनाना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए 7 पॉपुलर रोमांटिक फिल्मों की एक खास लिस्ट तैयार की है. 
नई दिल्ली. बॉलीवुड फिल्मों में सफर और छुट्टियों के दौरान होने वाला प्यार पर्दे पर जादुई लगता है. चाहे वो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की राज-सिमरन वाली यूरोप ट्रिप हो या ‘ये जवानी है दीवानी’ का मनाली वाला सफर. इन कहानियों ने हमेशा दर्शकों के दिलों को गहराई से छुआ है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की नई फिल्म भी कुछ इसी तरह के फ्रेश और मॉडर्न रोमांस की झलक पेश करती है. चलिए हम आपको 7 पुरानी और शानदार रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के नाम बताते हैं.

राजा हिंदुस्तानी: यह फिल्म एक टैक्सी ड्राइवर और एक अमीर घराने की लड़की की लव स्टोरी है. आरती (करिश्मा कपूर) छुट्टियां बिताने पालखेत जाती है, जहां उसकी मुलाकात राजा (आमिर खान) नाम के टैक्सी ड्राइवर से होती है. वहां दोनों करीब आते हैं और अंत में उन्हें प्यार हो जाता है. (फोटो साभार: IMDb)

हीरो नंबर 1: गोविंदा और करिश्मा कपूर की इस फिल्म में भी दोनों किरदारों को स्विट्जरलैंड की ट्रिप के दौरान एक-दूसरे से प्यार होता है. (फोटो साभार: IMDb)
Add as Preferred Source on Google

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: शाहरुख खान और काजोल की यह फिल्म पूरी तरह छुट्टियों के दौरान होने वाले प्यार पर आधारित है. दोनों की मुलाकात यूरोप ट्रिप के दौरान होती है और वहीं उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. यह एक कल्ट क्लासिक रोमांटिक फिल्म है. (फोटो साभार: IMDb)

दुल्हन हम ले जाएंगे: सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे यूरोप ट्रिप के दौरान दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

जब वी मेट: शाहिद कपूर और करीना कपूर की यह फिल्म आदित्य और गीत की एक खूबसूरत लव स्टोरी है. इन दोनों की पहली मुलाकात एक ट्रेन के सफर के दौरान होती है. इसके बाद दोनों को एक दूजे से प्यार हो जाता है. (फोटो साभार: IMDb)

ये जवानी है दीवानी: फिल्म में नैना (दीपिका पादुकोण) को मनाली ट्रिप के दौरान कबीर (रणबीर कपूर) से प्यार हो जाता है. कई सालों बाद बनी (रणबीर) वापस आता है और अपने दोस्त की शादी के दौरान उसे नैना से दोबारा प्यार हो जाता है. (फोटो साभार: IMDb)

तू झूठी मैं मक्कार: यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो वेकेशन पर होने वाले प्यार की थीम पर है. मिकी (रणबीर कपूर) को टिन्नी (श्रद्धा कपूर) से प्यार हो जाता है, लेकिन जब दोनों के परिवार इसमें शामिल होते हैं, तो टिन्नी रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लेती है. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 25, 2025, 11:21 IST
homeentertainment
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से ‘जब वी मेट’ तक, मस्ट वॉच हैं ये 7 फिल्में



