बुखार से लेकर बवासीर तक, एक ही पौधे से मिलता है हजारों बीमारियों में इलाज, जानिए कैसे करें इस्तेमाल – Uttar Pradesh News

Last Updated:January 09, 2026, 11:59 IST
आयुर्वेद में कई ऐसे औषधीय पौधे बताए गए हैं जो बिना साइड इफेक्ट के शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इन्हीं में से एक है सुदर्शन का पौधा, जिसे बुखार से लेकर जोड़ों के दर्द, त्वचा रोगों और पेट की समस्याओं तक में लाभकारी माना जाता है. अपने शक्तिशाली औषधीय गुणों के कारण यह पौधा आयुर्वेद में खास स्थान रखता है.
सुदर्शन का पौधा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह बुखार, त्वचा रोगों जैसे खुजली और फोड़े, जोड़ों के दर्द, बवासीर और पेट के कीड़ों जैसी कई समस्याओं के इलाज में सहायक है. इसके पत्तों का रस और काढ़ा आयुर्वेद में उपयोग किया जाता है, लेकिन इसका सेवन हमेशा आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए.

एक्सपर्ट डॉ. गीतिका शर्मा के अनुसार सुदर्शन का पौधा आयुर्वेद में बुखार (ज्वर) और सर्दी-जुकाम के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है. इसे खासतौर पर महासुदर्शन चूर्ण और वटी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जो शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और बुखार, सर्दी व अन्य संक्रमणों में राहत देता है.

सुदर्शन का पौधा आयुर्वेद में त्वचा रोगों जैसे खुजली, कुष्ठ घाव और फोड़े के उपचार में लाभकारी माना जाता है. इसकी पत्तियों का रस या कंद का लेप प्रभावित स्थान पर लगाने से फायदा मिलता है, लेकिन उपयोग से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है.
Add as Preferred Source on Google

सुदर्शन का पौधा जोड़ों के दर्द, गठिया, बवासीर और सूजन जैसी समस्याओं में राहत देने वाला माना जाता है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इसके लिए पत्तियों या जड़ को पीसकर लेप बनाया जाता है, वहीं पत्तियों का रस गुनगुना कर कान दर्द और शरीर की सूजन पर लगाया जाता है.

सुदर्शन का पौधा पेट की समस्याओं, खासकर पेट के कीड़ों और बवासीर में लाभकारी माना जाता है. इसके पत्तों का रस या कंद का लेप पेट के कीड़ों को खत्म करने के साथ बवासीर के दर्द और सूजन से राहत देने में मदद करता है, लेकिन इसका उपयोग हमेशा आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए.

सुदर्शन का पौधा सूजन कम करने में प्रभावी माना जाता है. इसकी जड़ को पीसकर जोड़ों पर लगाने या पत्तियों का गुनगुना लेप करने से गठिया और अन्य दर्दनाक सूजन में राहत मिलती है, जबकि पत्तियों के रस का उपयोग फोड़े-फुंसी, बवासीर और त्वचा रोगों में भी किया जाता है.

सुदर्शन का पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है और बुखार, जोड़ों के दर्द, त्वचा रोगों, बवासीर (पाइल्स) और पेट के कीड़ों जैसी समस्याओं में लाभकारी है. हालांकि, इसका उपयोग हमेशा आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह पर ही करना चाहिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 09, 2026, 11:59 IST
homelifestyle
दर्जनों बीमारियों का काल है यह पौधा, रोगों को करता है जड़ से खत्म, जानिए फायदे



