Rajasthan
बालों और त्वचा से लेकर इम्यून सिस्टम तक ठीक करता है ये काला बीज, पेट की भी होगी सफाई – हिंदी

02
आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया, कि कलौंजी का उपयोग आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा और पारंपरिक पाक व्यंजनों में सदियों से किया जाता रहा है. इसे अचार, नान, पूरी और करी में डाला जाता है, जिससे स्वाद और सुगंध बढ़ जाती है. इसका तेल औषधि के उपयोग में आता है.