जयपुर मेट्रो सैकेंड फेज रूट और डिजाइन

Last Updated:December 26, 2025, 11:39 IST
Jaipur News: जयपुर मेट्रो के सैकेंड फेज का विस्तार सीतापुरा से अंबावाड़ी तक 42 किमी लंबे कॉरिडोर में होगा. JDA ने भविष्य के इन 36 स्टेशनों का शानदार डमी डिजाइन तैयार किया है. जो राजस्थानी विरासत को दर्शाते हैं. लगभग 14,000 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में एयरपोर्ट और बड़े अस्पतालों को मेट्रो रूट से जोड़ा गया है. फ्लाईओवर पर चलने वाली यह मेट्रो ट्रैफिक कम करने के साथ शहर की खूबसूरती भी बढ़ाएगी.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर के निवासियों के लिए मेट्रो के भव्य विस्तार का सपना अब धरातल पर उतरने लगा है. पिछले बजट में विशेष आवंटन के बाद जयपुर मेट्रो के सैकेंड फेज का काम गति पकड़ चुका है. जिसकी अनुमानित लागत 12,260 करोड़ से 14,000 करोड़ रुपये के बीच है. इस विस्तार को आमजन को समझाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने एक शानदार डमी डिजाइन प्रदर्शनी आयोजित की है. जिसमें भविष्य के मेट्रो स्टेशनों और कॉरिडोर की सुंदरता को दिखाया गया है. जिसे स्थानीय लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
जयपुर मेट्रो का दूसरा फेज 42 किमी लंबा कॉरिडोर होगा. जो शहर के प्रमुख औद्योगिक. व्यापारिक और रिहायशी इलाकों को आपस में जोड़ेगा. यह रूट सीकर रोड से शुरू होकर अजमेर रोड तक जाएगा. इस कॉरिडोर में कुल 36 स्टेशन होंगे. जिनमें हरमाड़ा. वीकेआई. अंबाबाड़ी. कलेक्ट्रेट. सिंधी कैंप. एसएमएस अस्पताल. टोंक फाटक. सांगानेर एयरपोर्ट और प्रताप नगर जैसे महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं. खास बात यह है कि सैकेंड फेज के सभी स्टेशन और रूट अंडरग्राउंड के बजाय फ्लाईओवर पर होंगे. जिससे यात्री सफर के दौरान शहर की सुंदरता का भी आनंद ले सकेंगे.
राजस्थानी हेरिटेज लुक में होंगे स्टेशनJDA द्वारा तैयार डमी डिजाइन में मेट्रो स्टेशनों के स्वरूप पर विशेष ध्यान दिया गया है. इन स्टेशनों को राजस्थानी हेरिटेज और आधुनिक वास्तुकला के मिश्रण के रूप में विकसित किया जाएगा. मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग से लेकर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के विश्वस्तरीय इंतजाम होंगे. JDA के इंजीनियरों के अनुसार यह डिजाइन इसलिए तैयार किया गया है ताकि लोग जान सकें कि भविष्य में मेट्रो सफर कितना आरामदायक और सुंदर होने वाला है.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहतजयपुर की बढ़ती जनसंख्या और वाहनों के दबाव को देखते हुए मेट्रो का यह विस्तार सबसे आवश्यक कदम माना जा रहा है. फिलहाल पहले फेज में मेट्रो केवल 11.3 किमी का सफर तय करती है. लेकिन सैकेंड फेज के शुरू होने से बस स्टेशन. रेलवे स्टेशन. प्रमुख हॉस्पिटल और मार्केट तक पहुंचना मिनटों का काम हो जाएगा. जयपुर के स्थानीय लोग लंबे समय से इस विस्तार का इंतजार कर रहे थे. जिससे उन्हें रोजाना होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से स्थायी निजात मिल सकेगी.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 26, 2025, 11:39 IST
homerajasthan
अब मिनटों में पहुंचेंगे सीतापुरा से अंबावाड़ी, JDA ने दिखाई मेट्रो की पहली…



