हेमा मालिनी से मीना कुमारी तक, धर्मेंद्र की इन एक्ट्रेस संग जबरदस्त थी केमिस्ट्री, ब्लॉकबस्टर थीं फिल्में

Last Updated:November 25, 2025, 05:43 IST
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन हो गया. 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र अपने पीछे हिंदी सिनेमा में 6 दशक लंबी विरासत छोड़ गए हैं. उन्होंने 60,70 और 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. हेमा मालिनी ही नहीं इन एक्ट्रेसेस संग भी धर्मेंद्र की जोड़ी हिट थी.

धर्मेंद्र ने अपने 6 दशक लंबे करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उन्होंने उस दौर की लगभग हर टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया था. एक्टर की फिल्में आज भी यादगार हैं.

हेमा मालिनी: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ उनका ऑनस्क्रीन रोमांस जल्द ही ऑफस्क्रीन में बदल गया था. कई फिल्मों में साथ काम करने के दौरान कपल एक-दूसरे को दिल दे बैठा और दोनों ने शादी कर ली थी.

आशा पारेख: हल्के-फुल्के रोमांस, शानदार गानों और आसान केमिस्ट्री के लिए जानी जाती हैं. आशा पारेख के साथ धर्मेंद्र ने आए दिन बहार के, शिखर, आया सावन झूम के, समाधी जैसी फिल्मों में काम किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त हिट थी.
Add as Preferred Source on Google

मीना कुमारी- धर्मेंद्र मीना कुमारी के फैन थे. वो एक्ट्रेस के अभिनय के इस कदर मुरीद थे कि उन्होंने मीना कुमारी से एक्टिंग क्लासेस भी ली थीं. दोनों ने फूल और पत्थर, काजल, बहारों की मंजिल जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.

मुमताज- लोफर, झील के उस पार, आदमी और इंसान में धर्मेंद्र ने मुमताज के साथ रोमांस किया था. उनकी जोड़ी दमदार गानों और दिल छू जाने वाले रोमांस के लिए मशहूर थी.

शर्मिला टैगोर: ‘सत्यकाम’ में उनकी जोड़ी को रियलिस्टिक सिनेमा की मिसाल माना जाता है. यकीन, मेरे हमदम मेरे दोस्त, अनुपमा में शर्मिला टैगोर और धर्मेंद्र साथ दिखे थे. एक्टर के निधन से शर्मिला टैगोर बुरी तरह टूट गई हैं.

माला सिन्हा: पारंपरिक और गंभीर अंदाज में उन्होंने धर्मेंद्र के शुरुआती करियर में उनका साथ दिया. हीमैन अपने करियर के शुरुआती दौर में थे जब माला सिन्हा उनके साथ काम करने को तैयार रहती थीं. दोनों की जोड़ी को अनपढ़, बहारें फिर आएंगी, पूजा के फूल, नील आकाश जैसी फिल्मों में देखा गया था.

सायरा बानो- ज्वार भाटा, पॉकेट मार, रेशम की डोर जैसी फिल्मों में धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस सायरा बानो के साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी चुलबुले रोमांस के लिए मशहूर थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 25, 2025, 05:43 IST
homeentertainment
हेमा मालिनी से मीना कुमारी तक, धर्मेंद्र की इन एक्ट्रेस संग हिट थी केमिस्ट्री



