Rajasthan
From Indian soil to international markets – हिंदी
02
अरंडी: सूखे और गरम ऐसे क्षेत्रों में इसकी फसल अच्छी होती है, अरंड की एकल फसल या मिश्रित फसल ली जा सकती है. अरंडी का तेल जालौर के किसानों द्वारा उत्पादित किया जाता है और इसका निर्यात मुख्य रूप से चीन, जापान, और यूरोप के देशों में होता है. यह तेल औद्योगिक उत्पादों, रसायनों, और दवाओं में उपयोग होता है, विशेषकर कॉस्मेटिक और औषधीय उत्पादों में व त्वचा और बालों के उपचार में.